PSL 2023: तेजी से दौड़ा ये खिलाड़ी, हवा में उड़कर कैच लपकने पहुंचा, छलांग देख बाबर आजम ने बजाई तालियां

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Feb 21, 2023, 11:44 AM IST

Quetta Gladiators vs Peshawar Zalmi highlights 

Mohammad Haris Catch: पाकिस्तान सुपर लीग में भी मैच काफी रोमांचक मैच हो रहे हैं. पेशावर जाल्मी के मोहम्मद हारिस का कैच वीडियो वायरल है.

डीएनए हिंदी: पीएसएल 2023 (PSL 2023) में क्वेटा ग्लैडिएटर्स बनाम पेशावर जाल्मी के मुकाबले में मोहम्मद हारिस के एक कैच की काफी चर्चा हो रही है. बाबर आजम की टीम पेशावर जाल्मी के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद हारिस ने एक कैच लपकने के लिए काफी कोशिश की हालांकि वह चूक गए. लेकिन उनका एफर्ट इतना शानदार था कि इस कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. कप्तान बाबर आजम ने भी ताली बजाकर उनकी तारीफ की. 

Quetta Gladiators vs Peshawar Zalmi Match 
क्वेटा ग्लैडिएटर्स की ओर से सरफराज बैटिंग कर रहे थे और उन्होंने स्वीप शॉट खेलने का प्रयास किया था लेकिन शॉट में दम नहीं था. इसके बाद विकेटकीपर हारिस उसके पीछे भागे और हवा में छलांग लगाई लेकिन वह कैच लपकने में चूक गए. 

हालांकि यह प्रयास बेहतरीन था और कमेंटेटर ने भी इसकी खूब तारीफ की. साथी खिलाड़ियों ने भी हौसला बढ़ाया और खुद कप्तान बाबर आजम ने ताली बजाकर उनके प्रयास की सराहना की. 

यह भी पढ़ें: Ronaldo पर करोड़ों लुटा सऊदी अरब ने कर दिया बड़ा खेल, अमेरिका-जर्मनी को छका कर ली फुटबॉल की बड़ी डील!

पेशावर जाल्मी ने 4 विकेट से जीता मैच 
मैच की बात करें तो पेशावर जाल्मी ने यह मुकाबला 4 विकेट से जीता है. क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने पहले बल्लबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 154 रन बनाए थे. इफ्तिखार अहमद ने 34 गेंदों में 50 रनों की पारी खेली थी. जवाब में जेम्स नीशम के 23 गेंदों में 37 रनों और रोनमन पॉवेल के 23 गेंदों में 36 रनों री तूफानी पारी की बदौलत पेशावर जाल्मी ने मुकाबला 4 विकेट से जीत लिया. जेम्स नीशम ने इस मैच में एक विकेट भी लिया और ऑलराउंड खेल के दम पर प्लेयर आफ द मैच बने.

यह भी पढ़ें: लड़की ने Virat Kohli को कर दिया Kiss? वीडियो देख झूम उठे फैंस, करने लगे ऐसी बातें

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

psl 2023 Quetta Gladiators Peshawar Zalmi babar azam