PSL 2023: ऐसा आखिरी ओवर देख बढ़ जाएगी सांसें, देखें कैसे पाकिस्तान के 'मलिंगा' ने जिताया मैच, खुशी से झूम उठे शाहीन अफरीदी 

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Feb 14, 2023, 03:33 PM IST

Multan Sultans vs Lahore Qalandars scorecard

Multan Sultans vs Lahore Qalandars: पीएसएल 2023 के पहले मैच में लाहौर कलंदर्स ने रोमांचक एक रन से मुकाबला जीती है. आखिरी ओवर का रोमांच जबरदस्त रहा.

डीएनए हिंदी: पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2023) का पहला मुकाबला लाहौर कलंदर्स बनाम मुल्तान सुल्तान के बीच खेला गया था. इस मुकाबले में शाहीन शाह अफरीदी की टीम ने 1 रनों से रोमांचक जीत दर्ज की है. आखिरी गेंद तक चले सांसें थामने वाले मुकाबले में 20वां ओवर जमान खान डालने के लिए उतरे थे. जमान से सामने 15 रन बचाने की चुनौती थी और उसे वह आखिरी गेंद पर बचाने में कामयबा रहे. 

Multan Sultans vs Lahore Qalandars Last Over
लाहौर कलंदर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 175 रनों का स्कोर खड़ा किया था. फखर जमान ने सबसे ज्यादा 42 गेंदों में 66 रन बनाए. जवाब में मुल्तान की टीम ने भी बेहतरीन खेल दिखाया और ऐसा लग रहा था कि मैच बचा ले जाएगी. 

हालांकि सांसें रोकने वाले इस मैच में जमान खान ने अपनी टीम के लिए यादगार आखिरी ओवर डाला. लाहौर कलंदर्स ने 1 रन की जीत के साथ लीग की शुरुआत जीत के साथ की है. 

यह भी पढे़ं: इंग्लैंड को विश्व विजेता बनाने वाले कप्तान ने क्रिकेट को कहा अलविदा, इस वजह से हो रहे हैं खेल से दूर

मोहम्मद रिजवान ने भी लगाया अर्धशतक 
बैटिंग फ्रेंडली पिच पर फैंस को जमकर चौके-छक्के देखने के लिए मिले. फखर जमान ने अपनी पारी में 3 चौके और 5 छक्के लगाए हैं. मुल्तान के लिए सबसे ज्यादा रन मोहम्मद रिजवान ने बनाए. उन्होंने 50 गेंदों में 75 रनों की पारी खेली और 8 चौके और एक छक्का लगाया. हालांकि उनकी यह पारी काम नहीं आ सकी और हार से संतोष करना पड़ा है. गेंदबाजी की बात की जाए तो शाहीन शाह अफरीदी सबसे किफायती रहे. उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 27 रन दिए और 1 विकेट भी लिया. 

यह भी पढे़ं: दिल्ली में विराट कोहली को खेलते देखने के लिए आपको खर्च करने होंगे बस 250 रुपये, यहां जानें सारी डिटेल

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.