डीएनए हिंदी: पाकिस्तान सुपर लीग (Pakistan Super League) 2023 के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को बाबर आजम (Babar Azam) की पेशावर जाल्मी (Peshawar Zalmi) को झटका लगा है. बुधवार को खेले गए मुकाबले में उन्हें मोहम्मद नावज (Mohammad Nawaz) की कप्तानी वाली क्वेटा ग्लेडिएटर्स (Quetta Gladiators ) ने 8 विकेट से मात दी. इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए बाबर आजम की टीम पेशावर जाल्मी ने 2 विकेट खोकर 240 रन बनाए. 241 रन के पहाड़ जैसे स्कोर का पीछा करने उतरी क्वेटा ग्लेडिएटर्स ने सिर्फ दो विकेट खोकर ही 10 गेंद पर मुकाबला अपने नाम कर लिया. इस मुकाबले में कुल 483 रन बने और 21 छक्कों के साथ 54 चौके लगे.
ये भी पढ़ें: 190 बनाकर भी नहीं जीत पाई RCB, स्मृति मंधाना की टीम को मिली लगातार तीसरी हार
बाबर आजम ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. सैम आयूब के साथ मिलकर कप्तान ने शानदार शुरुआत की और पहले 6 ओवर में टीम के स्कोर को 67 तक पहुंचा दिया. इसके बाद बाबर आजम ने अक्रामक रुख अपनाया हुआ था लेकिन 9वें ओवर में लगातार 2 छक्के लगातर आयूब ने अपना अर्धशतक पूरा किया. 10वें ओवर में छक्के के साथ बाबर ने भी अपना अर्धशतक पूरा किया और दोनों ने 100 रन की साझेदारी भी की. दोनों ने मिलकर 74 गेंद में ही टीम का स्कोर 150 के पार पहुंचा दिया. 14वें ओवर में आयूब 74 रन बनाकर आउट हुए. 18वें ओवर में बाबर ने शतक पूरा किया. आखिरी के ओवरों में रॉवमेन पॉवेल और कोल्हर कैडमोर ने टीम को 240 के स्कोर तक पहुंचा दिया.
7 ओवर में ही ठोक डाले 100 रन
243 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी क्वेटा ग्लैडिएटर्स की शुरुआत अच्छी रही और पहले ही ओवर से मार्टिन गुप्तिल और जेसन रॉय ने 15 रन बटोरे. तीसरे ओवर में गु्प्तिल 21 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद विल समीद के साथ मिलकर रॉय ने 4 ओवर में ही टीम को 50 के पार पहुंचा दिया. रॉय की तूफानी पारी जारी रही और टीन ने अगले 3 ओवर में ही 100 के आंकड़े को पार कर दिया. 12वें ओवर में विल समीद आउट हुए तो मोहम्मद हाफिज ने मोर्चा संभाला. 14वें ओवर की पहली गेंद पर रॉय ने सिर्फ 44 गेंद में अपना शतक पूरा किया. 19वें ओवर की दूसरी गेंद पर छक्का लगातर रॉय ने टीम को जीत दिला दी. रॉय 145 और होहम्मद हफीज 40 रन बनाकर नाबाद रहे.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.