PSL 2023: शाहीन शाह अफरीदी के सूरमा पड़ेंगे भारी या सरफराज की टीम करेगी कमबैक, यहां लें लाइव जंग का मजा

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Feb 21, 2023, 03:42 PM IST

Quetta Gladiators vs Lahore Qalandars Live Streaming

Quetta Gladiators vs Lahore Qalandars Live Streaming: पीएसएल में मंगलवार को क्वेटा ग्लैडिएटर्स बनाम लाहौर कलंदर्स का मुकाबला है. यहां देखें लाइव मैच.

डीएनए हिंदी: पीएसएल 2023 (PSL 2023) के मुकाबले लगातार रोमांचक होते जा रहे हैं.भारत में भी फैंस इस टी20 लीग का लुत्फ ले रहे हैं. मंगलवार को कराची नेशनल स्टेडियम में क्वेटा ग्लैडिएटर्स के सामने लाहौर कलंदर्स की चुनौती होगी. क्वेटा की कप्तानी सरफराज अहमद कर रहे हैं जबकि लाहौर कलंदर्स की कमान शाहीन शाह अफरीदी ने संभाल रखी है. इस रोमांचक मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट देखना चाहते हैं तो यहां सारी काम की जानकारी है. 

भारत में कहां देख सकते हैं PSL 2023 के मुकाबले  
अगर आप भारत में पीएसएल 2023 मैचों का लुत्फ लेना चाहते हैं तो सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं. यहां अंग्रेजी कमेंट्री के साथ कुछ पाकिस्तानी कमेंटेटर उर्दू में भी कमेंट्री करते हैं जिसे समझना बिल्कुल भी मुश्किल नहीं होगा. इसके अलावा अगर मोबाइल या लैपटॉप पर लाइव मैच का लुत्फ लेना चाहते हैं तो सोनी लिव ऐप पर मैच देख सकते हैं. इसके अलाना फैनकोड (FanCode) पर भी मैच का लाइव प्रसारण होगा. 

यह भी पढ़ें: Ronaldo पर पैसे बरसा सऊदी अरब ने अपनी तिजोरी भरने का किया इंतजाम, पर्दे के पीछे कर दिया बड़ा खेल

शाहीन अफरीदी या सरफराज में से किसकी टीम है दमदार 
सरफराज अहमद की टीम पिछला मुकाबला पेशावर जाल्मी से हार कर आई है. हालांकि अगर प्वाइंट्स टेबल की बात करें तो दोनों ही टीमों के 2 प्वाइंट हैं. शाहीन शाह अफरीदी की लाहौर कलंदर्स ने दो मुकाबले खेले हैं और एक में हार और एक में जीत मिली है. दूसरी ओर क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने तीन मुकाबले खेले हैं जिसमें से एक में हार मिली है. दोनों ही टीमें अब इस स्टेज पर जीत की लय पकड़ने के लिए बेकरार हैं ताकि आगे का सफर आसान हो सके. शाहीन की टीम में शाई होप और फखर जमान जैसे धुरंधर हैं तो सरफराज खान की टीम में इफ्तिखार अहमद जैसे इन फॉर्म बल्लेबाज हैं. 

यह भी पढ़ें: Ind Vs Aus: तीसरे टेस्ट से पहले ही ऑस्ट्रेलिया ने मान ली हार, आधी टीम तो घर भी लौट गई 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.