PSL 2023: 4 छक्के खाने के बाद आगबबूला हुए शाहीन अफरीदी, कायरन पोलार्ड ने ऐसे कर दिया गुस्सा शांत

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Mar 16, 2023, 07:57 AM IST

psl 2023 shaheen afridi engages in heated exchange with kieron pollard multan sultans vs lahore qalandars

Pakistan Super League 2023: कायरन पोलार्ड ने अपने नाबाद 57 रन की पारी में शाहीन अफरीदी को 4 छक्के जड़े और अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया.

डीएनए हिंदी: पाकिस्तान सुपर लीग (Pakistan Super League) में बुधवार को मुल्तान सुल्तांस (Multan Sultans) की टीम ने शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) के लाहौर कलंदर्स (Lahore Qalandars) को हराकर फाइनल (PSL Final) में जगह बना ली है. क्वालीफायर्स में हारने के बावजूद लाहौर कलंदर्स के पास फाइनल में पहुंचने का एक मैका है. वे 17 मार्च को एलिमिनेटर मुकाबला खेलेंगे. जीतने वाली टीम मोहम्मद रिजवान की मुल्तान सुल्तांस से भिड़ेगी. इस मुकाबले में मुल्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 160 रन बनाए. इस दौरान कायरन पोलार्ड ने 57 रन की पारी खेली. इस पारी में उन्होंने लाहौर के कप्तान शाहीन अफरीदी को 4 छक्के जड़ दिए. शाहीन के आखिरी ओवर में पोलार्ड ने 3 छक्के जड़ दिए. 

ये भी पढ़ें: वेलिंगटन की पिच देख गदगद हुए टिम साउदी, जानें तेज गेंदबाजों का कैसा रहा है हाल

4 ओवर में 47 रन लुटाने वाले शाहीन को एक भी सफलता नहीं मिली जिसके बाद वो काफी नाराज और हाताश दिखे. पारी का 19वां ओवर शाहीन अफरीदी करने आए और पहली गेंद पर कोई रन नहीं दिया. दूसरी गेंद पर पोलार्ड ने हॉफ वॉली बनाते हुए फ्लैट छक्का जड़ दिया. अगली गेंद पर फिर से पोलार्ड का पॉवर देखने को मिला और उन्होंने छक्के के साथ अपना अर्धशतक पूरा किया. इस ओवर की आखिरी गेंद पर पोलार्ड ने स्लोवर गेंद पर स्क्वायर लेग की दिशा में छक्का जड़ दिया. जिसके बाद शाहीन काफी हाताश नजर आए और उन्होंने पोलार्ड को कुछ कहा. जिसके बाद कैरेबियन बल्लेबाज ने उनसे भिड़ने के बजाय उनका गुस्सा शांत करने की कोशिश की.

पोलार्ड को 20वें ओवर ही दूसरी ही गेंद पर हारिस रऊफ ने 154 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद डालकर क्लीन बोल्ड मार दिया. हालांकि तब तक पोलार्ड ने लाहौर का काफी नुकसान कर दिया और टीम को 160 तक पहुंचा दिया. 161 के जवाब में लाहौर की टीम सिर्फ 76 रन पर ही ढेर हो गई. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.