PSL 2023: सिकंदर रजा का सुपरमैन अवतार देख रह जाएंगे दंग, वीडियो में देखें कैसे उड़ते हुए लपका कैच

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Mar 03, 2023, 05:23 PM IST

Sikandar Raza PSL 2023

Sikandar Raza Catch: पीएसएल 2023 में लाहौर कलंदर्स बनाम क्वेटा ग्लैडिएटर्स के मैच में सिकंदर रजा अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से छा गए हैं.

डीएनए हिंदी: जिम्बाब्वे के खिलाड़ी सिकंदर रजा फिलहाल पीएसएल 2023 (PSL 2023) में व्यस्त हैं. लाहौर कलंदर्स की ओर से खेलते हुए उन्होंने पहले तो क्वेटा ग्लैडिएटर्स के गेंदबाजों का दम निकाला. फिर अपनी टीम के लिए छक्का बचाने के लिए जिस तरह की फील्डिंग की उसकी हर ओर तारीफ हो रही है. अपने ऑलराउंड प्रदर्शन की वजह से उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का भी खिताब मिला. 

पाकिस्तान क्रिकेट ने शेयर किया सिकंदर रजा का वीडियो 
पाकिस्तान क्रिकेट ने सिकंदर रजा का एक वीडियो शेयर किया है. क्वेटा ग्लैडिएटर्स की ओर से ओपनर विल स्मीड ने एक करारा शॉट लगाया था और यह गेंद बाउंड्री के पार जाना तय था. हालांकि सिकंदर रजा ने इसे कैच के तौर पर पकड़ने की पूरी कोशिश की. 

रजा समझ गए थे कि मुश्किल कैच पकड़ चुके हैं लेकिन वह बाउंड्री के बाहर जाकर ठहरेंगे. ऐसे वक्त में उन्होंने बॉल को मैदान की तरफ धकेला और 6 महत्वपूर्ण रन अपनी टीम के लिए बचाए. 

यह भी पढ़ें: WTC Final 2023: अगर भारत हार जाए चौथा टेस्ट तो कैसे पहुंचेगी टीम इंडिया फाइनल में, समझें पूरा गणित

लो स्कोरिंग मैच में रजा ने खेली बेहतरीन पारी
लाहौर कलंदर्स के एक छोर से विकेट गिर रहे थे जबकि दूसरी ओर से रजा डटे हुए थे. पूरी टीम मिलकर 148 रन ही बना सकी और सिकंदर 34 गेंदों पर 71 रन बनाकर नॉट आउट रहे. हालांकि कलंदर्स की बेहतरीन गेंदबाजी ने लो स्कोरिंग मैच को डिफेंड कर लिया. हारिस रउफ ने 3 और राशिद खान ने 2 विकेट चटकाए. रजा को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिला. 

यह भी पढ़ें: Ind Vs Aus: हार के बाद रोहित शर्मा का बयान तो सुनिए,  3 दिन में हारकर हम टेस्ट क्रिकेट को बना रहे मजेदार

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

psl 2023 Lahore Qalandars Quetta Gladiators Sikandar Raza