PSL 2023: कमेंटेटर ने हसन अली की वाइफ के लिए कह दी ऐसी बात, सोशल मीडिया पर मच गया बवाल

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Mar 10, 2023, 10:06 AM IST

psl 2023 simon doull goes viral on social media after comment on hassan alis wife isu vs ms

PSL 2023: न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर इस समय पाकिस्तान सुपर लीग में कमेंट्री कर रहे हैं और अपने कमेंट्स की वजह से वह अक्सर चर्चा में रहते हैं.

डीएनए हिंदी: न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर साइमन डल (Simon Doull) इस समय पाकिस्तान सुपर लीग (Pakistan Super League) में कमेंट्री कर रहे है और अपने कमेंट्स् की वजह से सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. उन्होंने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) पर कुछ दिन पहले ही कमेंट कर काफी सुर्खियां बटोरी थीं. साइमन डल ने अब पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली (Hassan Ali) की वाइफ पर ऐसा कमेंट कर दिया है जिसकी वजह से वह सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गए हैं. उन्होंने पाकिस्तान के कप्तान और पाकिस्तान सुपर लीग में पेशावर जाल्मी (Peshawar Zalmi) की कमान संभाल रहे बाबर के बारे में कहा था कि वह अपनी माइलस्टोन को टीम से ज्यादा महत्व दे रहे हैं. 

ये भी पढ़ें: Prithvi Shaw ने सेल्फी विवाद के बाद लिखा प्यार में धोखा मिलने का पोस्ट, इंस्टाग्राम पर सुनाया टूटे दिल का हाल 

इस्लामाबाद युनाइटेड और मुल्तान सुल्तांस के बीच खेले गए रोमांचक मुकाबले के बाद जब साइमन डल कमेंट्री कर रहे थे तभी उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया, जिससे वह सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गए. मोहम्मद रिजवान की कप्तानी वाली मुल्तान सुल्तांस को दो विकेट से हराकर इस्लामाबाद ने मैच अपने नाम कर ली थी. टीम जीत का जश्न मना रही थी तभी कैमरामैन ने हसन अली की पत्नी सामिया आरजू पर फोकस किया. जिसके बाद डल ने कहा, "उन्होंने दिल जीत लिया है. मुझे लगता है कि उन्होंने यहां कई दिल जीते हैं. यह शानदार है, बिल्कुल आश्चर्यजनक है और जीत भी.

Simon Doull is all of Us right now 😂😂😂 even he is baffled by the beauty of Pakistan 😅😅🔥🔥❤️❤️ #simondoull #tiktokdown #PSL8 pic.twitter.com/08VK1KizuQ

बाबर आजम को भी लगा चुके हैं लताड़

आपको बता दें कि साइमन डल पेशावर जाल्मी और क्वेटा ग्लेडिएटर्स के बीच खेले गए मुकाबले में बाबर आजम के बारे में कमेंट कर सुर्खियां बटोरी थी. बाबर आजम शतक से पहले काफी स्लो बल्लेबाजी करने लगे थे. तब साइमन ने कहा था, "टीम को पहले रखने के बजाय पिछले कुछ समय से बस ऐसा ही हो रहा है. बाउंड्रीज की तलाश करने के बजाय अभी भी आक्रामक बल्लेबाजी होनी चाहिए. शतक शानदार हैं, आंकड़े महान हैं लेकिन पहले टीम के बारे में सोचना चाहिए."

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.