PSL 2023: हार के बाद वसीम अकरम ने खोया आपा, वीडियो में देखें कैसे तोड़-फोड़ पर हुए उतारू

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Feb 23, 2023, 01:24 PM IST

Wasim Akram Angry Karachi Kings lost Against Multan Sultans

Wasim Akram Angry Video: कराची किंग्स को मुल्तान सुल्तान की टीम ने करीबी मुकाबले में 3 रनों से मात दी है. हार के बाद वसीम अकरम चर्चा में हैं.

डीएनए हिंदी: पीएसएल 2023 (PSL 2023) अब रोमांचक स्तर पर पहुंच गया है और टीमों के बीच जोरदार जंग देखने को मिल रही है. मुल्तान सुल्तांस बनाम कराची किंग्स (Multan Sultans Vs Karachi Kings) मुकाबला बहुत करीबी रहा. एक वक्त तक कराची किंग्स की जीत पक्की लग रही थी लेकिन आखिरकार  3 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इस हार से पाकिस्ताव के पूर्व कप्तान और  कराची किंग्स के मेंटॉर वसीम अकरम काफी नाराज हो गए. उन्होंने ड्रेसिंग रूम में सोफे को गुस्से में धक्का दे दिया. इसके बाद सोशल मीडिया पर उनका वीडियो वायरल हो रहा है. 

MS vS KK मैच में आया वसीम अकरम को गुस्सा 
वसीम अकरम ड्रेसिंग रूम से मैच देख रहे थे (MS vS KK) और उन्हें जीत की पूरी उम्मीद थी. हालांकि करीबी मुकाबले में उनकी टीम जीत नहीं पाई और इससे पूर्व पाकिस्तानी कप्तान को बहुत निराशा हुई. सोशल मीडिया पर फैंस उनका वीडियो शेयर कर रहे हैं. कराची किंग्स के साथ वसीम बतौर मेंटॉर जुड़े हुए हैं. 

यह भी पढ़ें: मोहम्मद आमिर के अश्लील सेलिब्रेशन पर पत्नी ने शाहीन अफरीदी से पूछा, 'तुम्हारा अग्रेशन और हमारा...'

Mohammad Rizwan ने जड़ा शतक 
मैच की बात करें तो मुल्तान सुल्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 196 रन बनाए थे. इसमें कप्तान मोहम्मद रिजवान के 110 रनों की नाबाद पारी का बड़ा योगदान रहा. कराची किंग्स की ओर से जेम्स विंसे ने 34 गेंदों में 75 रनों और कप्तान इमाद वसीम ने 26 गेंदों में 46 रनों की पारी खेली. हालांकि इन दोनों खिलाड़ियों की तूफानी बैटिंग भी टीम को जीत नहीं दिला सकी. इस जीत के साथ ही मुल्तान सुल्तांस प्वाइंट टेबल पर 5 मैचों में 4 जीत के साथ टॉप पर है. कराची किंग्स ने अब तक खेले 5 मुकाबले में से सिर्फ एक जीता है और टेबल पर चौथे नंबर पर है. 

यह भी पढ़ें: PSL: रिजवान ने कराची किंग्स के गेंदबाजों की ली खबर, 110 रनों में से 64 तो 14 गेंद में ही ठोक दिए 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.