डीएनए हिंदी: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League 2022) अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंचा चुका है. 12 टीमों के साथ शुरू हुए इस टूर्नामेंट में अभी सिर्फ 4 टीमें बची हैं जो आज रात फाइनल (PKL 9 Final) का टिकट हासिल करने उतरेंगी. पहले सेमीफाइनल में जयपुर पिंक पैंथर्स (Jaipur Pink Panthers) के सामने सीजन 8 की फाइनलिस्ट बेंगलुरु बुल्स (Bengaluru Bulls) होगी तो दूसरे सेमीफाइनल में पुनेरी पलटन (Puneri Paltan) और तमिल थलाइवाज (Tamil Thalaivas) आमने-सामने होंगी. दोनों टीमें पहली बार सेमीफाइनल में पहुंची हैं और फाइनल में पहुंचकर इतिहास रचना चाहेंगी. हालांकि किसी एक टीम का फाइनल में जाना तय है.
मोरक्को ने पूरी दुनिया को किया हैरान, सेमीफाइनल के बाद इस तरह मनाया जश्न
चोट की वजह से तमिल थलाइवाज के स्टार खिलाड़ी पवन सेहरावत की गैरमौजूदगी में अजिंक्य पवार ने शानदार खेल दिखाया और टीम को पहली बार सेमीफाइनल तक पहुंचाने में सफल रहे. दूसरी ओर पुनेरी पलटन वह टीम है जो पहले सीजन से खेल रही और पहली बार सेमीफाइनल में पहुंची है. फजल अत्राचली की कप्तानी में पलटन आज रात पलटवार करने के लिए तैयार हैं. डिफेंडिंग चैंपियन को हराकर सेमीफाइनल का टिकट हासिल करने वाली बेंगलुरु बुल्स लगातार दूसरी बार फाइनल का टिकट हासिल करना चाहेगी.
धमाकेदार फॉर्म में है पिंक पैंथर्स
सीजन 6 से बुल्स का प्रदर्शन हर सीजन दमदार रहा है. तीन बार फाइनल में पहुंचने वाली बुल्स ने सीजन 6 में ही अपना पहला खिताब जीता था. हरियाणा स्टीलर्स से बेंगलुरु बुल्स पहुंचे विकास ने टीम को वहीं से आगे बढ़ाया है जहां पवन सेहरावत ने छोड़ा था. साथ में भरत और सौरभ नांदल ने उनका बखूबी साथ दिया है. हालांकि उनका सामना जयपुर पिंक पैंथर्स से होगा जो धमाकेदार फॉर्म से गुजर रही है. अर्जुन देशवाल अब तक 200 से अधिक रेड प्वाइंट्स हासिल कर चुके हैं तो अंकुश ने डिफेंस में कहर परपाया है और मैट पर रेडर्स के लिए चुनौती बने हुए हैं. ऐसे में आज शाम होने वाले सेमीफाइनल में धमाकेदार मुकाबले देखने को मिलने वाले हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.