Quinton de Kock News: ज्यादा क्रिकेट खेलने पर बोले क्विंटन डी कॉक, 'एक साथ तीनों फॉर्मेट में खेलना मुश्किल'

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jul 26, 2022, 07:21 PM IST

क्विंटन डि कॉक

Ben Stokes Retirement: बेन स्टोक्स के वनडे क्रिकेट से रिटायर होने के बाद से एक बार फिर ज्यादा क्रिकेट खेलने और खिलाड़ियों की थकान पर बहस शुरू हो गई है. दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) ने भी कहा है कि किसी खिलाड़ी के लिए तीनों फॉर्मेट खेलना बहुत मुश्किल है. 

डीएनए हिंदी: बेन स्टोक्स ने वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. संन्यास लेते हुए उन्होंने कहा कि वह टेस्ट और टी-20 क्रिकेट पर पूरा ध्यान देना चाहते हैं. स्टोक्स के रिटायरमेंट ने एक बार फिर खिलाड़ियों के बहुत ज्यादा क्रिकेट खेलने और फिटनेस पर सवाल खड़े कर दिए हैं. दक्षिण अफ्रीका के ओपनर क्विंटन डी कॉक ने भी इस पर अपनी राय रखी है. उन्होंने कहा कि तीनों फॉर्मेट में खेलना किसी भी खिलाड़ी के लिए मुश्किल है. बहुत ज्यादा क्रिकेट खेलते हुए फिटनेस बनाए रखना चुनौतीपूर्ण है. 

Hardik Pandya के रिटायरमेंट पर रवि शास्त्री कर चुके हैं टिप्पणी 
बेन स्टोक्स के अचानक वनडे क्रिकेट छोड़ने के फैसले के बाद से क्रिकेट खास तौर पर वनडे क्रिकेट से कई और खिलाड़ियों के रिटायर होने का दावा किया जा रहा है. कुछ दिन पहले रवि शास्त्री ने ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या के लिए कुछ ऐसा ही कहा था. 

शास्त्री ने कहा था कि हार्दिक पंड्या को टी-20 और टेस्ट क्रिकेट खेलना है और वह अपने मन में इसे लेकर स्पष्ट है. हो सकता है कि वह 2023 वर्ल्ड कप के बाद वनडे क्रिकेट से संन्यास लें. हो सकता है कि हम कई और खिलाड़ियों को ऐसा करते देखें. 

यह भी पढ़ें: विराट कोहली को मिला इस पूर्व खिलाड़ी का साथ, बोले- '30-35 शतक और लगा सकते हैं अभी'  

क्विंटन डि कॉक ले चुके हैं टेस्ट क्रिकेट से संन्यास 
खिलाड़ियों के किसी एक फॉर्मेट से संन्यास लेने की शुरुआत हो चुकी है. खुद क्विंटन डी कॉक ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. दक्षिण अफ्रीकी ओपनर की स्पष्ट राय है कि वह अपने परिवार को समय देना चाहते हैं और टी-20, वनडे क्रिकेट पर ही फोकस रखना चाहते हैं. 

इससे पहले धोनी ने भी टेस्ट क्रिकेट से साल 2014 दिसंबर में ही संन्यास का ऐलान कर दिया था. हालांकि, धोनी वनडे में 2019 वर्ल्ड कप तक खेलते रहे थे. धोनी अभी भी आईपीएल में खेल रहे हैं और चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी भी कर रहे हैं. 

यह भी पढ़ें: रूस की नंबर 1 टेनिस खिलाड़ी ने कहा, 'लेस्बियन हूं, अब शायद कभी देश न लौट सकूं'  

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Quinton de Kock latest cricket news cricket ben stokes