भारत और इंग्लैंड के बीच राजकोट में खेले जा रहे टेस्ट मैच के दौरान दिग्गज ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने इतिहास रच दिया है. उन्होंने इंग्लैंड के ओपनर जैक क्रॉली का शिकार कर टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट पूरे कर लिए हैं. अश्विन 500 टेस्ट विकेट क्लब में पहुंचने वाले दूसरे भारतीय बने हैं. उनसे पहले ये कारनामा महान लेग स्पिनर अनिल कुंबले ने किया था.
इस मामले में वॉर्न-कुंबले को छोड़ा पीछे
अश्विन टेस्ट क्रिकेट में दूसरे सबसे तेज 500 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने 98वें टेस्ट में यह उपलब्धि हासिल की. सबसे तेज 500 टेस्ट विकेट लेने का रिकॉर्ड श्रीलंका के महान ऑफ स्पिनर मुथैया मुरलीधरन के नाम है. उन्होंने 87 टेस्ट मैचों में इस जादुई आंकड़े को छू लिया था. कुंबले 105 टेस्ट मैचों में इस मुकाम तक पहुंचे थे, वहीं शेन वॉर्न ने 108 टेस्ट मैच लिए थे. यानी सबसे तेज 500 टेस्ट विकेट लेने मामले में अश्विन ने इन दोनों दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है.
सबसे तेज 500 टेस्ट विकेट लेने गेंदबाज
- मुथैया मुरलीधरन - 87 टेस्ट में
- आर अश्विन - 98 टेस्ट में
- अनिल कुंबले - 105 टेस्ट में
- शेन वॉर्न - 108 टेस्ट में
- ग्लेन मैक्ग्रा - 110 टेस्ट में
ये भी पढ़ें: Ravindra Jadeja की गलती से रनआउट हुए थे Sarfaraz Khan, स्टार ऑलराउंडर ने इस तरह मांगी माफी
अश्विन ने बनाया ये अनोखा रिकॉर्ड
टेस्ट क्रिकेट में 500वां विकेट हासिल करते ही अश्विन ने एक और बड़ा रिकॉर्ड बना दिया. वह सबसे कम गेंदों में 500 टेस्ट विकेट झटकने वाले दूसरे गेंदबाज बने. उन्होंने इस आंकड़े तक पहुंचने के लिए 25,714 गेंदें डालीं. वहीं ग्लेन मैक्ग्रा ने 25,528 गेंदों में 500 टेस्ट विकेट चटका दिए थे. इस मामले में जेम्स एंडरसन (28,150) तीसरे और स्टुअर्ट ब्रॉड (28,430) चौथे स्थान पर हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.