डीएनए हिंदी: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप 2023 के पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड और इंग्लैंड की टीमें आमने सामने हैं. न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और इंग्लैंड को सिर्फ 282 रन पर रोक दिया. 283 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत खराब रही और दूसरे ही ओवर में विल यंग आउट हो गए. इसके बाद न्यूजीलैंड की ओर से बल्लेबाजी करने आए रचिन रविंद्र कमाल की पारी खेली और शतक जड़ दिया. रचिन रविंद्र ने सिर्फ 82 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. वह न्यूजीलैंड के लिए वर्ल्डकप में सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए. इससे पहले ये रिकॉर्ड कुछ देर पहले ही डेवोन कॉनवे ने बनाया था. कॉनवे ने 83 गेंद में अपना शतक पूरा किया था.
ये भी पढ़ें: डेवोन कॉनवे ने पहले ही में मैच काटा गदर, जड़ डाला धुआंधार शतक
न्यूजीलैंड का पहला विकेट गिरने के बाद रचिन रविंद्र बल्लेबाजी करने आए और डेवोन कॉनवे का अच्छा साथ निभाया. उन्होंने तेजी से रन बनाते हुए 12वें ओवर में मोईन अली की गेंद पर छक्का लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया. इसी तूफानी पारी को उन्होंने जारी रखी और सिर्फ 82 गेंद में शतक जड़ दिया. वह न्यूजीलैंड के लिए वर्ल्डकप में शतक जड़ने वाले सबसे युवा बल्लेबाज भी बन गए.
कीवी गेंदबाजों ने भी किया कमाल
इससे पहले इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड के सामने 283 रन का लक्ष्य रखा. न्यूजीलैंड के कामचलाऊ स्पिनर ग्लेन फिलिप्स ने तीन ओवर में 17 रन देकर दो विकेट लिए जिनमें इंग्लैंड की तरफ से सर्वाधिक 77 रन बनाने वाले जो रूट और ऑलराउंडर मोईन अली जैसे खिलाड़ी शामिल है. मिचेल सेंटनर ने 10 ओवर में 37 रन देकर दो और मैट हेनरी ने 48 रन देकर तीन विकेट लिए. विश्व कप 2023 का पहला रन छक्के के रूप में आया जो जॉनी बेयरस्टो ने ट्रेंट बोल्ट पर बैकवर्ड स्क्वायर लेग पर लगाया. इसके बाद उन्होंने चौका जड़ा और इस तरह से पहले ओवर में 12 रन जुटाए लेकिन इसके बाद परिस्थितियां बदलने में समय नहीं लगा. मैट हेनरी ने डेविड मालन को शुरू से ही परेशान किया और आखिर में उन्होंने इस बल्लेबाज को विकेट के पीछे कैच कराकर न्यूजीलैंड को पहली सफलता दिलाई.
फिलिप्स ने चटकाए 2 महत्वपूर्ण विकेट
सेंटनर ने बेयरस्टो को सीमा रेखा पर डेरेल मिचेल के हाथों कैच करा कर उनकी आक्रामकता पर विराम लगाया. हैरी ब्रूक ने 16 गेंद पर 25 रन की तूफानी पारी खेली. उन्होंने रचित रविंद्र पर दो चौके और एक छक्का लगाया लेकिन बाएं हाथ के इस स्पिनर पर एक और लंबा शॉट खेलने के प्रयास में उन्होंने डेवोन कॉनवे को कैच थमा दिया. ऐसे समय में फिलिप्स को गेंद सौंपने का फैसला सही साबित हुआ और उन्होंने मोईन अली को ज्यादा देर तक नहीं टिकने दिया. इस तरह से बेन स्टोक्स की अनुपस्थिति में मोइन को ऊपर भेजने का फैसला सही साबित नहीं हुआ.
ये भी पढ़ें: शाहीन और रऊफ की आएगी आंधी या नीदरलैंड्स करेगी उलटफेर? हैदराबाद की पिच बताएगी असली कहानी
इसके बाद रूट और कप्तान जोस बटलर ने पांचवें विकेट के लिए 70 रन की साझेदारी की जिससे इंग्लैंड की बड़ा स्कोर बनाने की उम्मीदें जगी लेकिन हेनरी ने अपने दूसरे स्पेल में इंग्लैंड के कप्तान को विकेट के पीछे कैच करा कर पवेलियन भेज दिया. पिछले चार वर्षों में बहुत अधिक वनडे मैच नहीं खेलने के बावजूद रूट ने एक छोर संभाले रखा और इस प्रारूप में अपना 36वां अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने फिलिप्स पर रिवर्स स्वीप लगाने के प्रयास में अपना विकेट इनाम में दिया. रूट ने अपनी 86 गेंद की पारी में चार चौके और एक छक्का लगाया.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर