स्पेन के महान टेनिस खिलाड़ी ने राफेल नडाल ने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है. 38 साल के नडाल पिछले कुछ समय से चोट की समस्या से जूझ रहे थे. उन्होंने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए कहा कि मैं प्रोफेशनल टेनिस को अलविदा कहने जा रहा हूं. 22 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन नडाल की गिनती दुनिया के महानतम टेनिस खिलाड़ियों में होती है. वह इस साल नवंबर में होने वाले डेविस कप फाइनल्स में अपने करियर का आखिरी मुकाबला खेलेंगे.
ये भी पढ़ें: श्रीलंका से जीत के बाद अब टीम इंडिया कैसे करेगी सेमीफाइनल में क्वालीफाई, ये रहा पूरा समीकरण
नडाल ने रिटायरमेंट का ऐलान करते हुए कहा, "मैं आपको ये बताना चाहता हूं कि मैं प्रोफेशनल टेनिस से संन्यास लेने जा रहा हूं. सच्चाई ये है कि बीते कुछ साल, खासतौर पर पिछले दो साल बेहद मुश्किलों से भरे रहे. मुझे नहीं लगता कि मैं कुछ सीमाओं को पार कर के अब खेल पाऊंगा."
नडाल ने आगे कहा, "मैं काफी उत्साहित हूं कि मेरा आखिरी टूर्नामेंट डेविस कप का फाइनल होगा, जिससे मैं देश का प्रतिनिधित्व करूंगा. मेरा मानना है कि प्रोफेशनल टेनिस खिलाड़ी के तौर पर पहली जीत की खुशी के बाद से अब मैं फुल सर्कल के आखिरी पड़ाव पर आ गया हूं. डेविस कप फाइनल 2004 में हुआ था. मैं खुद को सुपर लकी मानता हूं कि मैंने इतना कुछ अनुभव किया है."
लाल बजरी का बादशाह
राफेल नडाल टेनिस इतिहास में सबसे ज्यादा 14 बार फ्रेंच ओपन का खिताब जीतने वाले खिलाड़ी हैं. इस हैरतअंगेज कीर्तिमान के लिए उन्हें लाल बजरी का बादशाह कहा जाता है. फ्रेंच ओपन क्ले कोर्ट यानी लाल बजरी से बने कोर्ट पर खेला जाता है. नडाल ने 2022 में यहां 14वीं बार चैंपियन बनकर इतिहास रच दिया था. उस समय वह 36 साल के थे और टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे उम्रदराज चैंपियन बने थे.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.