स्पेनिश स्टार राफेल नडाल ने संन्यास का ऐलान कर दिया है. हालांकि नडाल अपना आखिरी मुकाबला घरेलू घरती पर खेलने वाले हैं. नडाल ने अपने करियर में बहुत बड़ी उपलब्धियां हासिल की है और वो ओलंपिक में गोल्ड मेडल भी जीत चुके हैं. नडाल ने 12 बार ग्रैंड स्लैम चैंपियन का अवॉर्ड भी जीता है. हालांकि नडाल बिग थ्री में से रिटायर होने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं. इससे पहले रोजर फेडरर ने 2022 में खेल को अलविदा कहा था. वहीं बिग थ्री में से नोवाक जोकोविच अभी भी खेल रहे हैं.
आपको बता दें कि ये साफ नहीं है कि राफेल नडाल का आखिरी मैच कब होगा. क्योंकि डेविस कप में आगे के नतीजे क्या होंगे ये साफ नहीं है. स्पेन को अपना अगला मुकाबला नीदरलैंड्स के खिलाफ खेलना है, जिसके बाद जीतने वाली टीम को कनाडा या जर्मनी के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबला खेलना होगा. नडाल के साथ के अलावा स्पेन की टीम में चार बार के ग्रैंडस्लैम चैंपियन कार्लोस अल्काराज, मार्शेल ग्रानोलेर्स, रॉबर्टो बतिस्ता एगुट और पेड्रो मार्तिनेज भी शामिल हैं.
राफेल नडाल ने कहा, "ये काफी कठिन फैसला है, जिसे लेने में मुझे काफी समय लगा. हालांकि जीवन में जो कुछ भी शुरू हुआ है, वो एक न एक दिन खत्म होना ही है. मुझे लगता है कि टेनिस को अलविदा कहने का सही समय है. मेरी करियर इतना बड़ा और सफल रहेगा. ये मैने बिल्कुल भी नहीं सोचा था."
कहां होगी डेविस कप की लाइव स्ट्रीमिंग
डेविस कप में राफेल नडाल का खेल भारतीय समयानुसार मंगलवार 9.30 बजे से खेला जाएगा. हालांकि मैच को टीवी पर आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं. वहीं लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव और जियो टीपी पर होगी.
यह भी पढ़ें- गंभीर के फ्लॉप कोचिंग से लेकर विराट की खराब फॉर्म तक, जानें BGT से पहले टीम इंडिया की 5 बड़ी मुश्किलें
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.