डीएनए हिंदी: राहुल शर्मा ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है. पांच साल के आईपीएल करियर में उन्होंने ज्यादा कमाल नहीं दिखाया था वहीं उनका अंतर्राष्ट्रीय करियर भी काफी छोटा था. हालांकि उन्होंने ट्विटर पर चिट्ठी शेयर कर संन्यास का ऐलान किया है और खास तौर पर टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ियों का धन्यवाद किया है. उन्होंने सचिन तेंदुलकर का खास तौर पर जिक्र किया है कि कैसे उन्होंने क्रिकेट के लिए उन्हें प्रोत्साहित किया था. शर्मा चोटिल होने के बाद क्रिकेट से दूर हो गए थे और फिर घरेलू टीम में भी वापसी नहीं कर पाए थे.
Sachin Tendulkar को किया याद
राहुल शर्मा ने सचिन तेंदुलकर समेत सीनियर खिलाड़ियों को अपना आदर्श बताया है. उन्होंने कहा कि मेरे लिए हमेशा गर्व का पल रहा है कि ड्रेसिंग रूम में मुझे सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धोनी, गौतम गंभीर, युवराज सिंह जैसे खिलाड़ियों का साथ मिला था. खास तौर पर सचिन तेंदुलकर सर को शुक्रिया कहना चाहता हूं क्योंकि उन्होंने मुझे क्रिकेट करियर में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया था.
राहुल शर्मा अब वर्ल्ड क्रिकेट लीग में खेलने का मन बना रहे हैं और उन्होंने लिखा है कि मैं लीग में खेलने को लेकर काफी उत्सुक हूं अपनी दूसरी इनिंग की शुरुआत को लेकर खुश हूं. 35 साल का यह गेंदबाज लंबे समय से टीम से बाहर है. राज्य स्तर पर भी उन्हें खेलने का मौका काफी वक्त से नहीं मिला है.
यह भी पढ़ें: नेशनल स्पोर्ट्स डे पर बीसीसीआई ने शेयर किया खास पोस्टर, रोहित-विराट के साथ इन्हें भी दी जगह, देखें
ऐसा रहा राहुल शर्मा का करियर
राहुल शर्मा के करियर की बात की जाए तो वह प्रभावी नहीं रहा है. उन्होंने चार वनडे और दो टी20 मैच खेले हैं. इसमें उन्होंने छह और तीन विकेट लिए थे. आईपीएल में उन्होंने 2010 से 2015 तक अलग-अलग टीमों के लिए खेला था. इसमें डेक्कन चार्जर्स, पुणे वॉरियर्स, दिल्ली डेयरडेविल्स और चेन्नई सुपर किंग्स शामिल हैं.
फर्स्ट क्लास क्रिकेट की बात की जाए तो उन्होंने 21 मैच में कुल 39 विकेट लिए हैं. उनका औसत 51.58 का रहा है. मूल रूप से यह खिलाड़ी पंजाब की घरेलू टीम से खेलते थे और लेग स्पिन गेंदबाजी करते थे.
यह भी पढ़ें: आखिरी ओवर में डॉट बॉल और हार्दिक पंड्या का रिएक्शन, वीडियो देख आपको भी आएगा मजा
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.