Asia Cup 2023: भारत की धमकी के बाद ढीले पड़े Ramiz Raja के तेवर, अब इस बात के लिए गिड़गिड़ाए

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Dec 03, 2022, 05:33 PM IST

Ramiz raja on asia cup 2023 venue jay shah once said to host on neutral venue ind vs pak

Ramiz Raja on Asia Cup 2023: अगले साल क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 से पहले होने वाले एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान को मिली है.

डीएनए हिंदी: एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) की मेजबानी को लेकर अभी भी विवाद जारी है. एशिया कप 2022 के बाद एशियन क्रिकेट काउंसिल (Asian Cricket Council) के सदस्यों ने 2023 में होने वाले वर्ल्ड कप से पहले एशिया कप को होस्ट करने कि जिम्मेदारी दी गई. लेकिन वर्ल्ड कप 2022 के दौरान बीसीसीआई (BCCI) सेक्रेटरी जय शाह (Jay Shah) ने बड़ा बयान देकर सबको हैरान कर दिया. जय शाह ने कहा था कि पाकिस्तान में एशिया कप नहीं होगा उसके लिए वेन्यू बदल दिया जाएगा क्योंकि भारतीय टीम एशिया कप के पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी. जिसके बाद रमीज राजा (Ramiz Raja) ने भारत को धमकी दी थी कि वह भी वर्ल्ड कप के लिए भारत नहीं आएंगे. 

बांग्लादेश दौरे के बाद Rishabh Pant होंगे टीम से बाहर! जानें क्या है वजह

कुछ दिन पहले ही अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने इस मामले पर कहा था कि कोई ऐसा देश नहीं जो भारत को बायकॉट कर सके. पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर दानिस करेनिया ने कहा था कि पाकिस्तान में इतने हिम्मत नहीं कि वह किसी भी आईसीसी इवेंट का बायकॉट कर सके. उन्होंने ये भी कहा था कि एशिया कप के लिए भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं आती तो BCCI पर कोई असर नहीं होगा लेकिन अगर पाकिस्तान वर्ल्ड कप के लिए भारत नहीं जाती तो PCB को बहुत फर्क पड़ेगा. 

'पाकिस्तान में ही हो एशिया कप'

जिसके बाद रमीज राजा का तेवर ही बदल गया. जो पहले भारत को वर्ल्ड कप बायकॉट करने की धमकी दे रहे थे अब वहीं एशिया कप को पाकिस्तान में कराने की मांग कर रहे हैं. उन्होंने कहा है कि भारत भले ही पाकिस्तान एशिया कप खेलने के लिए न आए लेकिन एशिया कप पाकिस्तान में ही होगा. बता दें कि इससे पहले एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष जय शाह ने एशिया कप 2023 के वेन्यू को बदलने के बात कही थी. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Asia Cup Ind Vs Pak asia cup 2023 in pakistan ramiz raja jay shah latest cricket news