रणजी ट्रॉफी 2023-24 का सेमीफाइनल मुकाबला मुंबई और तामिलनाडु के बीच खेला गया था. इस मैच में अजिंक्य रहाणे की अगवाई वाली मुंबई ने तामिलनाडु को एक पारी और 70 रनों से हरा दिया है. इसके साथ ही मुंबई इस सीजन की पहली फाइनलिस्ट टीम भी बन गई है. ग्रुप स्टेज में मुंबई ने 7 मुकाबलों में से 5 में जीत हासिल की है. मुंबई ने रणजी क्रिकेट में एक इतिहास रच दिया है, क्योंकि टीम ने रणजी के इतिहास 48वीं बार फाइनल में प्रवेश किया है.
यह भी पढ़ें- 'अंबानी प्री-वेडिंग का न्योता आया है क्या...', पाकिस्तानी खिलाड़ी ने अपनी ही टीम के साथी की मौज ले ली
सेमीफाइनल मुकाबले में तामिलनाडु ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था. इस दौरान टीम सिर्फ 146 नों पर ही ढेर हो गई. इसके जवाब में मुंबई ने अपनी पहली पारी में 378 रन बना लिए और 232 रनों की विशाल बढ़त हासिल कर ली थी. टीम के लिए शार्दुल ठाकुर ने शतकीय और मुशीर खान ने अर्धशतकीय पारी खेली. वहीं तामिलनाडु अपनी दूसरी पारी में सिर्फ 162 रन ही बना सकी, जिसके बाद मुंबई ने सेमीफाइनल मुकाबला एक पारी और 70 रनों से अपने नाम कर लिया. मुंबई इस सीजन फाइनल में पहुंचने वाली पहले टीम बन गई है.
ऐसा रहा मुंबई का इस सीजन का सफर
मुंबई ने रणजी ट्रॉफी 2023-24 का अपना पहला मुकाबला बिहार के खिलाफ खेला था. इस मैच में मुंबई ने एक पारी और 51 रनों से जीत हासिल की थी. इसके बाद टीम ने दूसरा मैच आंध्र प्रदेश के खिलाफ खेला, जिसमें टीम ने 10 विकेट से मैच अपने नाम किया. वहीं तीसरा मैच टीम ने केरला के खिलाफ खेला और 232 रनों से जीत दर्ज की. हालांकि टीम को उत्तर प्रदेश के खिलाफ 2 विकेट से मैच गंवाना पड़ा था. मुंबई ने पांचवें मैच में बंगाल को एक पारी और 4 रनों से मात दी. फिर छत्तीसगढ़ के खिलाफ मैच ड्रा पर खत्म हुआ. टीम ने अपना ग्रुप स्टेज का आखिरी मुकाबला असम के खिलाफ खेला, जिसमें टीम ने एक पारी और 80 रनों से जीत दर्ज की.
वहीं मुंबई ने बड़ौदा के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेला, जो ड्रा पर खत्म हुआ, लेकिन मुंबई को पहली पारी में बढ़त बनाने का काफी फायदा हुआ. इस तरह मुंबई सेमीफाइनल में क्वालिफाई किया. हालांकि सेमीफाइनल में तामिलनाडु को टीम ने एक पारी और 70 रनों से हराया और 48वीं बार फाइनल में जगह बनाई. बता दें कि पिछले रणजी ट्रॉफी का खिताब सौराष्ट्र ने अपने नाम किया था. टीम ने फाइनल में बंगाल को 9 विकेट से हराया था.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.