अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला (BAN vs AFG 3rd ODI Match) सोमवार को UAE के शारजहा क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. जहां मैच के दौरान अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan) सिर में चोट लगने से बाल-बाल बचे. इसका घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
दरअसल, बांग्लादेश के मेहदी हसन मिराज और महमुदुल्लाह बेटिंग कर रहे थे. उन्होंने सिंगल रन लेने के लिए शॉर्ट मारा. बॉल को पकड़ने के लिए राशिद खान दौड़े. उन्होंने स्लाइड कर गेंद को पकड़ लिया. तभी तेज रफ्तार में पीछे से विकेटकीपर रहमनुल्लाह गुरबाज भी आ रहे थे. गुरबाज जैसे ही बॉल के नजदीक पहुंचे तो उन्हें अंदाजा हुआ वह राशिद से टकराने वाले हैं.
Rashid Khan के सिर से टकराया विकेटकीपर के जूता
राशिद को बचाने के लिए गुरबाज भागते हुए हवा में उनके सिर के ऊपर से कूदे. इस दौरान गुरबाज का जूता हल्का सा राशिद के सिर पर लग गया. जिससे उनकी टोपी गिर गई. हालांकि गनीमत यह रही कि उन्हें चोट नहीं लगी. वरना बड़ा हादसा हो सकता था.
बता दें कि अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच तीन वनडे मेचों की सीरीज संयुक्त अरब अमीरात में खेली गई. आखिरी मैच में अफगानिस्तान ने बंग्लादेश को 5 विकेट से हरा दिया. इसी के साथ अफगानिस्तान ने 2-1 से यह सीरीज जीत ली है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.