डीएनए हिंदी: दुनिया में आईपीएल (Indian Premier League) के बाद कोई बड़ी लीग खेली जाती है तो वह है बिग बैश लीग (Big bash League). लेकिन अब इस लीग का रोमांच कम होने वाला है. पहले SA20 में खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाड़ी साउथ अफ्रीका चले गए और कुछ खिलाड़ियों ने इंटरनेशनल टी20 (International T20 League) लीग को ज्यादा तवज्जो दी. यही नहीं अब अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan) ने इस लीग से हटने का फैसला किया है तो उनके टीममेट नवीनउल हक (Neveen Ul Haq) ने भी इस लीग से नाम वापस लेने की बात कही है. हालांकि इसकी वजह कोई और नहीं बल्कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Cricket Australia) ही है.
Hardik Pandya ने हद कर दी, वीडियो में देखें कैसे Virat Kohli को नजरअंदाज कर बदतमीजी करते देखे
आपको बता दें कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने मार्च में होने वाली अफगानिस्तान के साथ 3 वनडे मैचों की सीरीज को रद्द कर दिया. ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट बोर्ड ने ये फैसला तालिबान के महिलाओं पर लागू किए गए प्रतिबंधों के विरोध को देखते हुए लिया है. हालांकि ऑस्ट्रेलिया को ये सीरीज यूएई में खेलनी थी. बोर्ड की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि अफगानिस्तान में क्रिकेट को बढ़ावा देने के हर प्रयास को समर्थन है लेकिन महिलाओं पर लगाए गए प्रतिबंधों को देखते हुए यह फैसला लिया गया है.
तालिबान के लगाए गए प्रतिबंधों के खिलाफ क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने ट्वीट किया, 'क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया पूरी दुनिया में महिलाओं और पुरुषों की खेलों में भागीदारी बढ़ाने के समर्थन में खड़ा है. हम अफगानिस्तान में भी स्पोर्ट्स कल्चर को बढ़ावा देने के साथ हैं और आगे भी अफगानिस्तान बोर्ड के साथ देश की महिलाओं और बच्चियों की बेहतरी के लिए मिलकर काम करने के लिए तत्पर हैं.' आपको बता दें कि अफगानिस्तान में फिलहाल तालिबान का शासन है और उन्होंने महिलाओं पर आउटडोर गेम्स में भाग लेने पर प्रतिबंध लगा दिया है.
इस बात से नाराज राशिद खान ने ट्वीट कर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से अपनी नाराजगी जाहिर की और बिग बैश लीग में खेलने पर विचार करने की बात कही. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, "क्रिकेट ही इस देश के लिए एकलौती उम्मीद है. इस खेल से राजनीति को दूर रखें. मैं ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट द्वारा लिए गए फैसले से काफी निराश हूं. मुझे गर्व है कि मैं अपने देश का प्रतिनिधित्व करता हूं और विश्व स्तर पर अफगानिस्तान का नाम रौशन करता हूं लेकिन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के फैसले ने हमें फिर से पीछे धकेल दिया है. अगर ऑस्ट्रेलिया को अफगानिस्तान में खेलने में परेशानी है तो मैं उसे और अधिक नहीं बढावा दूंगा. मैं बीबीएल में खेलने पर विचार करूंगा.''
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.