Rashid Khan: अफगानिस्तान में बेटियों की पढ़ाई के लिए आगे आए राशिद खान, दिल जीत लेगा उनका मैसेज 

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Dec 22, 2022, 12:39 PM IST

Rashid Khan Tweet

Rashid Khan On Afghan Girls Education: दिग्गज स्पिनर राशिद खान सोशल मीडिया पर अफगानलड़कियों की पढ़ाई के लिए किए पोस्ट की वजह से चर्चा में हैं.

डीएनए हिंदी: अफगानिस्तान के दिग्गज स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan Post) ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट महिलाओं के समर्थन में की है. उन्होंने अफगानिस्तान में लड़कियों की पढ़ाई के समर्थन में एक पुराना पोस्ट रीशेयर किया है. उन्होंने शिक्षा को भगवान की देन बताते हुए कहा है कि महिलाओं की शिक्षा किसी भी समाज के लिए जरूरी है और बिना आधी आबादी को आगे बढ़ाए यह मुमकिन नहीं है. उनका मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और फैंस उनके सामाजिक सरोकार की तारीफ कर रहे हैं. 

Rashid Khan Social Media Post
राशिद खान ने अपने पुराने पोस्ट को रीशेयर किया है और उसके साथ हैशटैग #LetAfghanGirlsLearn इस्तेमाल किया है. मूल रूप से अरबी में लिखे इस पोस्ट में उन्होंने कहा है कि अफगानिस्तान में बच्चियों की पढ़ाई नहीं रुकनी चाहिए. तालीम ईश्व का ही संदेश है और किसी भी समज की तरक्की आधी आबादी को पीछे छोड़कर नहीं हो सकती है. 

उन्होंने महिलाओं की शिक्षा को समाज की बेहतरी के लिए जरूरी बताते हुए कहा कि जब तक एक शिक्षित मां अपने बच्चों और देश के आने वाले भविष्य को ज्यादा बेहतर परवरिश दे सकती है. महिलाओं को पीछे छोड़कर कोई भी समाज आगे नहीं बढ़ सकता है. 

यह भी पढ़ें: पहले टेस्ट के हीरो कुलदीप यादव बेंच पर बैठ पिलाएंगे पानी, ये है दूसरे टेस्ट की प्लेइंग 11   

तालिबान के शासन के बाद से अफगानिस्तान में महिलाओं पर बढ़े प्रतिबंध 
तालिबान के शासन के बाद से अफगानिस्तान में महिलाओं पर कई तरह के प्रतिबंध लागू किए गए हैं. प्रतिबंधों की वजह से लड़कियों के स्कूल जाने पर भी लगभग रोक लग गई है. अफगानिस्तान में महिलाओं की शिक्षा का मुद्दा कई वैश्विक मंचों पर भी उठाया गया है. राशिद खान इससे पहले भी कई बार विश्व समुदाय से अफगानिस्तान और खास तौर पर वहां की महिलाओं के लिए मदद मांग चुके हैं. पिछले साल भी उन्होंने एक ट्वीट कर कहा था कि दुनिया को मुश्किल में फंसे अफगानिस्तान की मदद करनी चाहिए.

यह भी पढ़ें: जिस बॉलर पर लग सकता था करोड़ों का दांव उसने आईपीएल को कह दिया ना, जानें क्या है वजह

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

rashid khan Afghanistan Taliban gujrat titans Latest sports News sports news latest cricket news