भज्जी और कपिल देव को तो पछाड़ा ही अब 1 विकेट लेते ही अश्विन बना लेंगे ये रिकॉर्ड, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रचेंगे कीर्तिमान

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Feb 03, 2023, 05:47 PM IST

ravi ashwin one wicket away from becoming fastest 450 test wickets record india vs australia nagpur test

IND vs AUS Test 2023: भारतीय टीम के दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने 88 टेस्ट मैचों की 166 पारियों में 449 विकेट चटकाएं हैं.

डीएनए हिंदी: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम (India vs Australia Test 2023) के दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) एक और कीर्तिमान अपने नाम कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें सिर्फ एक विकेट की तलाश है और उम्मीद है कि नागपुर टेस्ट (Nagpur Test) में ही वह इस उपलब्धि को हासिल कर लेंगे. भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 9 फरवरी के नागपुर में खेला जाएगा. अश्विन भारत दूसरे सबसे सफल टेस्ट गेंदबाज हैं. उन्होंने भारत के लिए 88 टेस्ट मैच खेले हैं और विकेट लेने के मामले में हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) और कपिल देव (Kapil Dev) से भी आगे हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक विकेट लेते ही वह सबसे तेज 450 विकेट हासिल करने वाले भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे. 

खतरे में Virat Kohli की पोजिशन? टीम इंडिया को मिली नई रन मशीन, जानें कौन लेगा 'किंग' की जगह

अश्विन ने 88 टेस्ट की 188 पारियों में गेंदबाजी की है और 449 विकेट चटकाए हैं. उनसे आगे सिर्फ अनील कुंबले हैं जिन्होंने 132 टेस्ट की 236 पारियों में 619 विकेट हासिल किए हैं. 9 फरवरी से शुरू होने वाले नागपुर टेस्ट में पहला विकेट हासिल करते ही अश्विन 450 विकेट के जादुई आंकड़े को तो छूएंगे ही साथ ही वह भारत के लिए सबसे तेज 450 विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज बन जाएंगे. कुंबले ने 93वें टेस्ट में 450 विकेट के आंकड़े को छूआ था. अश्विन ये कारनामा करते ही सबसे तेज 450 विकेट हासिल करने वाले दुनिया के दूसरे गेंदबाज भी बन जाएंगे. 

सबसे तेज 450 विकेट लेने वाले गेंदबाज

आपको बता दें कि श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन ने अपने 80वें टेस्ट में 450 विकेट के आंकड़े को छूआ था. इसके बाद भारत के अनील कुंबले के नंबर आता हैं जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ अपने 93वें टेस्ट में ये कारनामा किया था. ऑस्ट्रेलिया के ग्लैन मैक्ग्रा ने 100वें टेस्ट में भारत के खिलाफ और ऑस्ट्रेलिया के ही शेन वॉर्न ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 101वें टेस्ट में इस कीर्तिमान को छूआ था. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.