Arshdeep Singh के कैच छोड़ने पर अब Ravi Bishnoi ने दे दिया ये बयान, कहा मैं होता तो...

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Sep 16, 2022, 10:35 PM IST

Ravi Bishnoi on Arshdeep Singh Catch Drop

Ravi Bishnoi on Arshdeep Singh: पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप के मुकाबले में अर्शदीप सिंह से एक आसान कैच छूट गया था, तब रवि बिश्नोई गेंदबाजी कर रहे थे.

डीएनए हिंदी: पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप के एक मुकाबले में रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) की गेंद पर अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) से आसान कैच छूट गया. जिसके बाद उन्हें काफी ट्रोल किया गया. अब खुद बिश्नोई ने इस पर अपना बयान दिया है. उन्होंने कहा, "पाजी मेरे सबसे अच्छे दोस्त हैं. हम सभी जानते हैं कि कैच छूटना खेल का हिस्सा हैं. यह सर्वश्रेष्ठ फील्डर के साथ भी हो सकता है. ऐसा भी हो सकता था कि जहां वह गेंदबाजी कर रहे होते और मैंने कैच छोड़ दिया होता. बिश्नोई ने 2022 में भारत के लिए 10 टी20 मैच खेले हैं और शानदार प्रदर्शन कर टी20 विश्वकप के लिए टिकट हासिल कर लिया है . हालांकि वह रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर चुने गए हैं. 

Shikhar Dhawan हुए इमोशनल, केरल में हो रही कुत्तों की हत्या पर कही ये बात  

"अर्शदीप उन बहादुर खिलाड़ियों में से एक हैं जिन्हें मैं जानता हूं. उस कैच के बाद, आपने देखा होगा कि कैसे उन्होंने डेथ में गेंदबाजी की. ऐसा कभी नहीं लगा कि वह परेशान थे. यह उनकी मानसिक शक्ति है. अपनी गेंदबाजी के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, "आपके खिलाफ रन बनने या बल्लेबाज के आक्रमण से डरना नहीं चाहिए. स्थिति के अनुसार, मैं बहुत सारे फ्लिपर्स और टॉप स्पिन करता हूं. आपको मैच की स्थिति के अनुसार गेंदबाजी करने की आवश्यकता होती हैा."

T20 WC में हार सकती है इंडिया इस गेंदबाज ने बताई वजह, टीम पर उठाए सवाल

बिश्नोई ने इसी साल फरवरी में भारत के लिए डेब्यू किया था और अब तक वह 10 मैच खेलते हुए 16 विकेट ले चुके हैं. उन्होंने 7.09 की इकॉनमी से गेंदबाजी की है और 16 रन देकर 4 विकेट हासिल कर अपना बेस्ट प्रदर्शन दर्ज किया है.  दुनिया के कुछ सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के साथ ड्रेसिंग रूम के माहौल में रहने से उन्हें काफी कुछ सीखने को मिला है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

ravi bishnoi arshdeep singh Asia Cup Ind Vs Pak arshdeep catch drop