IND vs NZ 3rd Test: रवींद्र जडेजा ने फिर खोला पंजा, वानखेड़े में टीम इंडिया को मिला ये मुश्किल टारगेट

Written By कुणाल किशोर | Updated: Nov 03, 2024, 10:37 AM IST

रवींद्र जडेजा ने न्यूजीलैंड की दोनों पारियों में 5-5 विकेट झटके. 

Ravindra Jadeja 10-Wicket Haul: मुंबई टेस्ट के तीसरे दिन (3 नवंबर) टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड की दूसरी पारी 174 पर समेट दी है. रवींद्र जडेजा ने कीवी टीम का आखिरी विकेट चटकाकर मैच में 10 विकेट हॉल पूरे किए.

रवींद्र जडेजा ने मुंबई टेस्ट में न्यूजीलैंड की दूसरी पारी में भी पंजा खोल दिया है. जडेजा ने एजाज पटेल के रूप में कीवी टीम का आखिरी विकेट चटकाकर इस टेस्ट मैच में 10 विकेट हॉल पूरे किए. मुकाबले के तीसरे दिन (3 नवंबर) की सुबह न्यूजीलैंड की पारी 174 पर सिमटी. उनकी आखिरी जोड़ी महज 3 रन ही जोड़ पाई. पहली पारी के आधार पर भारतीय टीम ने 28 रन की बढ़त हासिल की थी. इस तरह रोहित शर्मा ब्रिगेड को 147 रन का टारगेट मिला है.

टीम इंडिया को दूसरे सबसे सफल रन चेज को देना होगा अंजाम

वानखेड़े की पिच पर जिस तरह से गेंद घूम रही है, टीम इंडिया के लिए लक्ष्य हासिल करना बेहद मुश्किल होने वाला है. इस मैदान पर टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन चेज का रिकॉर्ड 163 रन है, जिसे साउथ अफ्रीका ने साल 2000 में अंजाम दिया था. भारतीय टीम अगर 147 रन के टारगेट को हासिल करती है तो यह वानखेड़े में दूसरा सबसे सफल टेस्ट रन चेज होगा.

जडेजा ने कपिल-पठान को छोड़ा पीछे

रवींद्र जडेजा ने न्यूजीलैंड की पहली में 65 रन देकर 5 विकेट झटके थे. उन्होंने दूसरी पारी में भी कमाल करते हुए 55 रन देकर 5 कीवी बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा. जडेजा ने टेस्ट क्रिकेट में तीसरी बार 10 विकेट हॉल पूरे किए हैं. वह भारत के लिए सबसे ज्यादा बार एक टेस्ट मैच में 10 विकेट लेने के मामले में चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं. जडेजा ने ईरापल्ली प्रसन्ना, कपिल देव और इरफान पठान को पछाड़ा, जिन्होंने दो-दो बार यह कारनामा किया था.

ये भी पढ़ें: 0,0,0... न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज में 13 बल्लेबाज हुए डक पर आउट, टीम इंडिया ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.