रवींद्र जडेजा ने ईशांत शर्मा-जहीर खान को छोड़ा पीछे, भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने के मामले में इस नंबर पर पहुंचे

Written By कुणाल किशोर | Updated: Nov 01, 2024, 03:18 PM IST

रवींद्र जडेजा.

Ravindra Jadeja: रवींद्र जडेजा ने भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने के मामले में ईशांत शर्मा और जहीर खान को पीछे छोड़ दिया है. जडेजा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मुंबई टेस्ट के पहले दिन यह उपलब्धि हासिल की.

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मुंबई टेस्ट के पहले दिन बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है. उन्होंने भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने के मामले में ईशांत शर्मा और जहीर खान को पीछे छोड़ दिया है. 35 वर्षीय जडेजा ने ग्लेन फिलिप्स को क्लीन बोल्ड कर इस मुकाम को हासिल किया. रवींद्र जडेजा के नाम 77 टेस्ट मैचों में 312 विकेट दर्ज हो गए हैं. वहीं ईशांत और जहीर ने 311-311 टेस्ट विकेट झटके थे.

भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट लेने वाले पांचवें गेंदबाज बने

फिलिप्स को क्लीन बोल्ड करते ही जडेजा भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले पांचवें गेंदबाज बन गए हैं. टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट झटकने का रिकॉर्ड लेग स्पिनर अनिल कुंबले के नाम है, जिन्होंने 132 मैचों में 619 विकेट अपने नाम किए. जडेजा के स्पिन जोड़दार आर अश्विन दूसरे नंबर पर हैं. अश्विन ने अब तक 105 टेस्ट मैचों में 533 विकेट चटकाए हैं. उनके बाद कपिल देव (434) और हरभजन सिंह (417) हैं.

सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले 5 भारतीय गेंदबाज

अनिल कुंबले - 619 विकेट (132 टेस्ट)
आर अश्विन - 533 विकेट (105* टेस्ट)
कपिल देव - 434 विकेट (131 टेस्ट)
हरभजन सिंह - 417 विकेट (103 टेस्ट)
रवींद्र जडेजा - 312 विकेट (77* टेस्ट)

भारत की कराई वापसी

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा और आखिरी टेस्ट आज (शुक्रवार) से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शुरू हुआ. कीवी टीम के कप्तान टॉम लेथम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया. टीम इंडिया ने 20 ओवर के अंदर 3 विकेट चटकाकर उनके शीर्ष क्रम के बिखेर दिया. हालांकि इसके बाद विल यंग और डैरिल मिचेल ने मोर्चा संभाला और लंच तक अपनी टीम को कोई और नुकसान नहीं होने दिया. लंच के बाद इन दोनों बल्लेबाजों ने एक घंटे से भी ज्यादा समय तक भारत को विकेट से दूर रखा.

यंग और मिचेल की जोड़ी 80 रन से ज्यादा की साझेदारी कर चुकी थी. वे आसानी से स्ट्राइक रोटेटे कर रहे थे. फिर जडेजा ने 45वें ओवर में विल यंग (71) और नए बल्लेबाज टॉम ब्लंडल (0) के विकेट झटक भारत की वापसी कराई. टी-ब्रेक से कुछ देर पहले इस लेफ्ट आर्म स्पिनर ने फिलिप्स (17) के रूप में अपना 312वां टेस्ट विकेट हासिल किया.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.