IPL 2024 से बाहर हो गई RCB? जानिए प्लेऑफ के क्या हैं समीकरण

Written By कुणाल किशोर | Updated: Apr 21, 2024, 08:59 PM IST

RCB Playoffs Scenario: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल 2024 में लगातार 6 मुकाबले गंवा दिए हैं. उनके खाते में सिर्फ दो अंक हैं. क्या ये टीम प्लेऑफ से बाहर हो गई है? समझिए पूरा समीकरण.

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का हार का सिलसिला बरकरार है. रविवार को उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ 1 रन से करीबी शिकस्त मिली. 8 मैचों में आरसीबी की यह सातवीं हार रही. दो अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में वे सबसे निचले स्थान पर हैं. लगातार 6 मुकाबले गंवाने के बाद बेंगलुरु प्लेऑफ की रेस से लगभग बाहर हो गई है. आइए जानते हैं वे अभी भी कैसे अंतिम 4 में फिनिश कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: भारतीय महिला पहलवानों को मिली ताबड़तोड़ कामयाबी, विनेश फोगाट और अंशु मलिक ने हासिल किया ओलंपिक कोटा

ऐसे प्लेऑफ में पहुंच सकती है आरसीबी

आईपीएल 2024 में आरसीबी के 6 मुकाबले बचे हुए हैं. अगर ये सभी मुकाबले फाफ डुप्लेसी ब्रिगेड जीत जाती है, तो प्लेऑफ में पहुंचने की उनकी उम्मीदें जिंदा रहेंगी. इस स्थिति में आरसीबी के पास 14 अंक हो जाएंगे. हालांकि इतने से भी काम नहीं बनने वाला है. आरसीबी को दूसरी टीमों के परिणामों पर भी निर्भर रहना होगा. आईपीएल में जब से टीमों की संख्या 8 से बढ़कर 10 हुई है, तब से टीमें कम से कम 16 अंकों के साथ प्लेऑफ में पहुंची है. पिछले सीजन मुंबई इंडियंस 16 अंकों के साथ चौथे नंबर पर रही थी. आईपीएल 2022 में खुद आरसीबी ने इतने ही अंकों के साथ टॉप-4 में फिनिश किया था.

हालांकि चीजें बेंगलुरु के पक्ष में रहती हैं, तो वे 14 अंक के साथ भी प्लेऑफ में पहुंच सकते हैं. इसके लिए उन्हें अपने सभी मैच बड़े अंतर से जीतने होंगे. क्योंकि अन्य टीमें भी 14 अंक पर फिनिश कर सकती हैं. इस परिस्थिति में नेट रनरेट पर मामला आ सकता है. ऐसे में अब आरसीबी का सिर्फ जीत से ही काम नहीं बनने वाला है, उन्हें सामने वाली टीम को ध्वस्त करना होगा.

आईपीएल 2024 आरसीबी के बाकी बचे मैचों का शेड्यूल:

  • बनाम हैदारबाद - 25 अप्रैल
  • बनाम गुजरात - 28 अप्रैल
  • बनाम गुजरात - 4 मई
  • बनाम पंजाब - 9 मई
  • बनाम दिल्ली - 12 मई
  • बनाम चेन्नई - 18 मई

डीएनए हिंदी का मोबाइल एप्लिकेशन Google Play Store से डाउनलोड करें.

देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.