रिकी पोंटिंग एक बार फिर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में कोचिंग करते नजर आने वाले हैं. ऑस्ट्रेलिया के इस पूर्व दिग्गज कप्तान को पंजाब किंग्स (PBKS) ने आईपीएल 2025 के लिए अपना हेड कोच बनाया है. पोंटिंग पिछले सात साल से दिल्ली कैपिटल्स (DC) के हेड कोच थे. दो महीने पहले ही उनकी राहें डीसी से जुदा हो गई थीं. ESPNcricinfo की रिपोर्ट के अनुसार, पोटिंग ने पीबीकेएस के साथ एक साल से ज्यादा का करार किया है.
ये भी पढ़ें: टेस्ट सीरीज से पहले आमने-सामने आए विराट-गंभीर, देखें वीडियो
पोंटिंग को मिली बड़ी जिम्मेदारी
रिकी पोंटिंग अपने कोचिंग स्टाफ के अन्य सदस्यों का चयन खुद ही करेंगे. इससे पहले पीबीकेस के कोचिंग स्टाफ में ट्रेवर बेलिस (हेड कोच), संजय बांगर (क्रिकेट सुधार प्रमुख), चार्ल लैंग्वेल्ट (तेज गेंदबाजी कोच) और सुनील जोशी (स्पिन गेंदबाजी कोच) थे. पंजाब किंग्स आईपीएल 2024 में 9वें स्थान पर रही थी. 2014 के सीजन के बाद से यह टीम प्लेऑफ में जगह नहीं बना पाई है. ऐसे में पोंटिंग के सामने पीबीकेएस का कायाकल्प करने की बड़ी जिम्मेदारी होगी. साथ ही उन पर ट्रॉफी का सूखा खत्म करने का दबाव भी होगा.
दिल्ली को पहली बार फाइनल में पहुंचाया
ऑस्ट्रेलिया के दो बार के वर्ल्ड कप विनिंग टीम के कप्तान रहे रिकी पोंटिंग 2018 में दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच बने थे. उनकी देख-रेख में टीम 2020 में पहली बार फाइनल में पहुंचने में कामयाब रही थी. इससे एक साल पहले डीसी खिताबी मुकाबले से एक कदम से चूक गई थी. क्वालिफायर 2 में उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स से हार का सामना करना पड़ा था. 2021 में डीसी ने लगातार तीसरी बार प्लेयऑफ के लिए क्वालिफाई किया था. हालांकि इसके बाद टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा. आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स छठे नंबर पर रही थी.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.