जेसन रॉय की पारी देख डर गया साउथ अफ्रीका का धाकड़ बल्लेबाज, मैच के बाद कह दी ऐसी बात

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Mar 09, 2023, 08:14 AM IST

rilee rossouw reacted on jason roy 145 runs inning vs peshawar zalmi pakistan super league babar azam 

Pakistan Super League: बुधवार को रावलिंडी में जेसन रॉय ने सिर्फ 44 गेंदों में अपना शतक पूरा किया और 145 रन बनाकर नाबाद रहे.

डीएनए हिंदी: बुधवार को पाकिस्तान सुपर लीग (Pakistan Super League) 2023 के 25वें मुकाबले में छक्के चौकों की बारिस देखने को मिली. पेशावर जाल्मी (Peshawar Zalmi) और क्वेटा ग्लेडिएटर्स (Quetta Gladiators) के बीच खेले गए इस मुकाबले में बाबर आजम और जेसन रॉय (Josan Roy) ने शतक जड़ दिए. पहले बल्लेबाजी करते हुए पेशावर जाल्मी ने 20 ओवर में 240 रन बनाए. इसमें से 115 रन कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने ठोके थे. इस दौरान उन्होंने 15 चौके और 3 छ्क्के लगाए. इसके बाद दूसरी पारी में जो जेसन रॉय ने किया उसे देख दिग्गज क्रिकेटर्स की भी रूह कांप गई. रॉय ने 21 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए अपनी टीम के लिए 145 रन ठोक डाले. इस दौरान उन्होंने कुल 63 गेंद का सामना किया. 

ये भी पढ़ें: 190 बनाकर भी नहीं जीत पाई RCB, स्मृति मंधाना की टीम को मिली लगातार तीसरी हार

मोहम्मद नावज की कप्तानी वाली क्वेटा ग्लेडिएटर्स ने इस मुकाबला को 8 विकेट से अपने नाम कर लिया. रॉय की तूफानी शतक की बदौलत 10 गेंद पहले ही क्वेटा जीत गई. पेशावर जाल्मी ने 20 ओवर में 2 विकेट खोकर 240 रन बनाए. 241 रन के विशाल लक्ष्य को क्वेटा ने 2 विकेट खोकर हासिल कर दिया. इस मुकाबले में कुल 483 रन बने और 21 छक्कों के साथ 54 चौके लगे. इस दौरान जेसन रॉय गेंदबाजों पर कहर बनकर टूट पड़े. उन्होंने अपनी पारी में 20 चौके और 5 छक्के लगाए. इस पारी को देख साउथ अफ्रीका के धाकड़ बल्लेबाज भी डर गए. 

साउथ अफ्रीका के बिस्फोटक बल्लेबाज राइली रूसो ने ट्वीट कर लिया, "ये काफी डरवना था". आपको बता दें कि राइली रूसो भी इस पाकिस्तान सुपर लीग में मुल्तान सुल्तांस के लिए खेलते हैं. उनकी टीम लगभग प्लेऑफ्स के लिए क्वालीफाई कर चुकी है. आपको बता दें कि इस मैच में जीत के बावजूद क्वेटा ग्लेडिएटर्स के प्लेऑफ्स में पहुंचने की उम्मीदें ना के बराबर हैं.  

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.