डीएनए हिंदी: Rishabh Pant Health Update- उत्तराखंड में शुक्रवार सुबह रूड़की के पास एक्सीडेंट का शिकार हो गए भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की MRI रिपोर्ट सामने आ गई है. फिलहाल उनके दिमाग और रीढ़ की हड्डी की MRI कराई गई थी, जिसमें टीम इंडिया प्लेयर को पूरी तरह 'नार्मल' पाया गया है. शनिवार को उनकी एंकल और घुटने की भी MRI कराई जाएगी. उधर, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऋषभ पंत को एक्सीडेंट के दौरान चेहरे पर चोट लगी हैं और वे कार में लगी आग की चपेट में आकर थोड़ा झुलस भी गए हैं. इसके लिए वे चेहरे की प्लास्टिक सर्जरी भी कराएंगे.
पढ़ें- Rishabh Pant से Cyrus Mistry तक, साल 2022 के टॉप-4 हाईप्रोफाइल कार हादसे
मां के पास जाते समय हुआ एक्सीडेंट
इंडियन क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के स्टार प्लेयर पंत शुक्रवार सुबह दिल्ली से रूड़की जा रहे थे, जहां उनकी मां रहती हैं. वे अपनी मां को सरप्राइज देना चाहते थे, इसलिए अंधेरे और कोहरे के बावजूद अपनी मर्सिडीज बेंज कार को उन्होंने तूफानी गति से दौड़ा रखा था. दिल्ली-देहरादून हाइवे (Delhi-Dehradun highway) पर गुरुकुल नारसन (Gurukul Narsan) के करीब अचानक उनका पहिया एक गड्ढे में पड़ने से स्टेयरिंग कंट्रोल बिगड़ गया. उनकी कार NH-58 पर सीधे डिवाइडर की रेलिंग को तोड़ते हुए दूसरी तरफ जाकर पलट गई. कार में आग लग गई. वे किसी प्रकार शीशा तोड़कर बाहर निकले, लेकिन बुरी तरह घायल हो गए. उन्हें पहले रूड़की और फिर देहरादून के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया.
पढ़ें- Rishabh Pant Accident: आखिर किस वजह से गाड़ी में लग जाती है आग?
दाएं घुटने में लिगामेंट इंजरी का संदेह
ANI ने मैक्स अस्पताल के शुक्रवार रात को जारी मेडिकल बुलेटिन के हवाले से बताया कि उनके पैर में दर्द और सूजन है, इसलिए उनकी एंकल और घुटने का MRI शनिवार को होगा. उनके दाहिने घुटने और एंकल में लिगामेंट इंजरी होने का संदेह है, इस कारण अस्पताल स्टाफ ने घुटने के ऊपर स्पिलंटेज दिया है. अस्पताल के मुताबिक, पंत की हालत पूरी तरह स्थिर, शांत और सुधार की दिशा में है.
पढ़ें- Rishabh Pant accident: ऋषभ पंत के घुटने का लिगामेंट फटा, रिकवरी में कितना वक्त लगेगा और कितना सीरियस है ये
बीसीसीआई ने भी दी थी चोट की जानकारी
इससे पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भी पंत को लगी चोट का ब्योरा जारी किया था. बीसीसीआई ने बताया था कि पंत के माथे पर दो कट हैं, उनके दाहिने घुटने का लिगामेंट जख्मी है और उनकी दाहिनी कलाई, एंकल व ऐड़ी में भी चोट आई है. इसके अलावा उन्हें रीढ़ की हड्डी में भी चोट लगी है.
पढ़ें- Rishabh Pant Accident: खून से लथपथ चेहरा और ठंड से कांप रहे थे पंत, एक्सीडेंट के बाद का पहला वीडियो आया सामने
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.