Rishabh Pant Accident: सहवाग से लेकर पोंटिंग तक, देखें किस-किस ने मांगी ऋषभ पंत के लिए दुआ

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Dec 30, 2022, 03:39 PM IST

sehwag delhi capitals wishes rishabh pant speedy recovery

Rishabh Pant Health: क्रिकेटर ऋषभ पंत के एक्सीडेंट की खबर मिलते ही क्रिकेट वर्ल्ड में कोहराम मच गया है. उनके साथी क्रिकेटर और फैंस दुआ मांग रहे हैं.

डीएनए हिंदी: क्रिकेटर ऋषभ पंत (Rishabh Pant Accident) के एक्सीडेंट के बाद से फैंस और उनके परिचित जल्द से जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं. क्रिकेट जगत के सितारे भी युवा खिलाड़ी के ठीक होने के लिए प्रार्थना कर रहे हैं. वीरेंद्र सहवाग, दिल्ली कैपिटल्स में उनके मेंटॉर रिकी पॉन्टिंग समेत फैंस और कई और खिलाड़ी उनके स्वास्थ्य लाभ की कामना कर रहे हैं. बीसीसीआई भी लगातार पंत और उनके परिवार के साथ संपर्क में है. 

वीरेंद्र सहवाग ने किया ट्वीट 
वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट किया, प्रिय ऋषभ पंत के जल्द से जल्द ठीक होने की कामना करता हूं. जल्द स्वस्थ हो जाओ. 

यह भी पढ़ें: जलती कार में से शीशा तोड़ बाहर निकले ऋषभ पंत, खून से लथपथ देख इस शख्स ने बचाई जान

दिल्ली कैपिटल्स के मेंटॉर ने भी पंत के जल्द ठीक होने की दुआ मांगी है. ऋषभ पंत दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान भी हैं. पॉन्टिंग ने लिखा, ऋषभ पंत के लिए दुआ कर रहा हूं. उम्मीद है कि जल्दी से ठीक होकर वापस लौटोगे. 

टीम इंडिया के पेसर मोहम्मद शमी ने भी पंत के लिए दुआ की है और कहा कि अल्लाह सब अच्छा करेगा. 

दिल्ली कैपिटल्स ने भी पंत के लिए की दुआ. क्रिकेटर आईपीएल में इस फ्रेंचाइजी की कप्तानी भी करते हैं.

बीसीसीआई भी लगातार पंत के संपर्क में है 
ऋषभ पंत के एक्सीडेंट के बाद से बीसीसीआई भी लगातार क्रिकेटर के संपर्क में है. सचिव जय शाह की ओर से जारी बयान में कहा गया कि बोर्ड ने पंत और उनके परिवार के साथ संपर्क किया है. उनके स्वास्थ्य पर लगातार नजर रखी जा रही है और देहरादून में इलाज कर रहे डॉक्टरों से भी बोर्ड की मेडिकल टीम संपर्क में है. शुक्रवार तड़के पंत की तेज रफ्तार मर्सिडीज कार डिवाइडर से टकरा गई थी. एक्सीडेंट इतना खतरनाक था कि उन्हें विंडो स्क्रीन तोड़कर निकाला गया. 

यह भी पढ़ें: खून से लथपथ चेहरा और ठंड से कांप रहे थे पंत, एक्सीडेंट के बाद का पहला वीडियो आया सामने

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.