Rishabh Pant ने फैंस को दिया बड़ा काम, गार्डन में छिपे इस जीव को ढूंढने का दिया चैलेंज

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: May 18, 2023, 03:56 PM IST

rishabh pant ask his fans to find chameleon in his garden indian premier league

Indian Premier League 2023 में भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज चोट की वजह से नहीं खेल पा रहे हैं लेकिन वह अपने फैंस से जुड़े रहने की कोशिश करते रहते हैं.

डीएनए हिंदी: साल 2022 के अंत में कार एक्सिडेंट में बुरी तरह जख्मी होने वाले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज चोट से उबर रहे हैं और अब वह अपने फैंस से जुड़े रहने की कोशिश कर रहे हैं. चोट की वजह से वह इस साल के इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) के फाइनल (WTC 2023 Final) जैसे इवेंट में भाग नहीं ले पाएंगे. उनका भारत में होने वाले वनडे वर्ल्डकप में भी खेलना मुश्किल लग रहा है. हालांकि पंत लगातार कोशिश कर रहे हैं और जल्दी से जल्दी मैदान पर वापसी करने में लगे हैं. आईपीएल 2023 में पंत की जगह डेविड वार्नर (David Warner) को दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान बनाया गया लेकिन टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा और वे प्लेऑफ्स के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाए. 

ये भी पढ़ें: Siraj ने बताया अस्पताल में थे भर्ती लेकिन कोच ने बुलाया प्रैक्टिस के लिए, फिर चमत्कार से बदल गई जिंदगी

पंत ने इस दौरान टीम को मैदान पर जाकर सपोर्ट की और अपने फैंस से भी मुलाकात की. फिलहाल वो रिहेब से गुजर रहे हैं और अपने फैंस के जुड़े रहने की कोशिश करते रहते हैं. उन्होंने गुरुवार को अपने इंस्टा स्टोरी पर एक फोटो शेयर की और अपने फैंस को काम पर लगा दिया. उन्होंने शेयर किए गए फोटो में गिरगिट को ढुंढने के लिए कहा. पंत ने जो फोटो शेयर की है वह एक गार्डेन की है और उसमें फूल के साथ पेड़ पौधे भी नजर आ रहे हैं. अगर आपको कहीं भी गिरगिट नजर आता है तो आप जरूर कमेंट करें. 

टेस्ट में खल रही पंत की कमी

आपको बता दें कि बाएं हाथ के इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने साल 2016 में आईपीएल डेब्यू किया था. उस मुकाबले में उन्होंने 17 गेंदों में 20 रन बनाए थे. अब तक पंत 98 आईपीएल मुकाबले खेल चुके हैं. उन्होंने 15 अर्धशतक और 1 शतक की बदौलत 2838 रन बनाए हैं. आईपीएल में शानदार प्रदर्शन का इनाम उन्हें मिला और साल 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 मुकाबले से उन्होंने अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया. हालांकि भारतीय टीम के लिए अब तक वो टेस्ट क्रिकेट में सबसे सफल रहे हैं. उन्होंने 33 टेस्ट में 2271 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने कई बार हारे हुए मैच को पलट दिया है. वह 30 वनडे और 66 टी20 मैच भी खेल चुके हैं. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.