Rishabh Pant Recovery: गब्बर ने शेयर की ऐसी तस्वीर जिसे देखकर ऋषभ पंत के फैंस का दिल खुश हो जाएगा, आप भी देखें 

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:May 31, 2023, 11:34 PM IST

Rishabh Pant And Shikhar Dhawan Meeting

Rishabh Pant Recovery: कार एक्सीडेंट में गंभीर रूप से घायल होने के बाद ऋषभ पंत तेजी से रिकवर कर रहे हैं और उनके फैंस जल्द से जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं. इस बीच पंत का हालचाल लेने के लिए उनके अच्छे दोस्त शिखर धवन पहुंचे.

डीएनए हिंदी: ऋषभ पंत सर्जरी के बाद अब एनसीए में हैं और रिकवर कर रहे हैं. हर थोड़े समय पर वह सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर कर फैंस को फिटनेस अपडेट भी रहते हैं. उनसे मुलाकात के लिए कई खिलाड़ी भी पहुंचते रहे हैं. अब आईपीएळ खत्म होने के बाद शिखर धवन अपने दोस्त से मिलने के लिए पहुंचे. गब्बर ने मुलाकात की तस्वीर भी फैंस पर शेयर की है. फैंस को दोनों को साथ में देखकर काफी खुश हैं. पंत की फिटनेस की बात करें तो वह रिकवर कर रहे हैं लेकिन कब तक प्रैक्टिस करेंगे औऱ मैदान पर कब वापसी होगी इसे लेकर निश्चित तौर पर कुछ कहा नहीं जा सकता है. 

गब्बर ने पंत के लिए लिखा दिल जीतने वाला कैप्शन 
ऋषभ पंत से मुलाकात के बाद शिखर धवन ने तस्वीर शेयर की है और कैप्शन में लिखा कि पहले से शानदार वापसी और बहुत बेहतर दिख रहे! आपको तेजी से रिकवर करते हुए देखकर काफी अच्छा लग रहा है. इस पोस्ट में हरभजन सिंह ने भी कमेंट किया है. बता दें कि पंत अब तेजी से रिकवर कर रहे हैं. कुछ दिन पहले उनसे हरभजन सिंह और श्रीसंत ने भी मुलाकात किया है.

यह भी पढे़ं: WTC Final: भारत और ऑस्ट्रेलिया में से जो भी जीतेगी उस पर होगी पैसों की बरसात, जानें कितनी है इनामी राशि

World Cup 2023 से पहले मैदान पर वापसी कर सकते हैं पंत 
ऋषभ पंत की फिटनेस के बारे में जो ताजा जानकारी सामने आई है कि वह तेजी से रिकवर कर रहे हैं और बीसीसीआई का मेडिकल बोर्ड लगातार उनके संपर्क में है. पहले उम्मीद जताई जा रही थी कि वह साल के आखिरी में ही मैदान पर वापसी कर पाएंगे. अब उनकी रिकवरी देखकर मेडिकल बोर्ड को तय समय से पहले मैदान पर लौटने की उम्मीद की जा रही है. बता दें कि पिछले साल 30 दिसंबर को दिल्ली से रूड़की जाते हुए रास्ते में उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया था जिसमें वह बुरी तरह से घायल हो गए थे. अब वह एनसीए में रिकवरी कर रहे हैं. देखना है कि इस वर्ल्ड कप से पहले वह वापसी कर पाते हैं या नहीं.

यह भी पढ़ें: कब खेला जाएगा भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मुकाबला, कहां और कैसे देखें लाइव, जानें सभी डिटेल्स

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

rishabh pant shikhar dhawan Rishabh Pant accident latest cricket news cricket news