भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) को तगड़ा झटका दिया है. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में स्लो ओवर रेट अपराध के लिए बोर्ड ने उनके कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) पर एक आईपीएल मैच का बैन लगा दिया है. पंत पर 30 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है. 7 मई को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए मैच में आखिरी ओवर शुरू होने के वक्त डीसी निर्धारित समय से 10 मिनट पीछे थी.
ये भी पढ़ें: लाइव मैच में मैदान पर MS Dhoni से मिलने पहुंचा फैन, वीडियो में देखें कैसे कैप्टन कूल ने पैरों से उठाकर लगाया गले
पंत की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स मैजूदा सीजन में तीसरी बार समय से अपने ओवर पूरे नहीं कर पाई. इसीलिए उन पर भारी जुर्माना और एक मैच का बैन लगाया गया है. इम्पैक्ट प्लेयर सहित डीसी के प्लेइंग इलेवन के बाकी सदस्यों पर 12 लाख रुपए या उनकी मैच फीस का 50 फीसदी (जो भी कम हो) जुर्माना लगाया गया है.
आईपीएल कोड ऑफ कंडक्ट के आर्टिकल 8 के अनुसार, दिल्ली कैपिटल्स ने मैच रेफरी के फैसले को चुनौती देते हुए अपील दायर की थी. इसके बाद अपील को समीक्षा के लिए बीसीसीआई लोकपाल के पास भेजा गया. लोकपाल ने वर्चुअल सुनवाई की और बताया कि मैच रेफरी का फैसला सही है.
आरसीबी के खिलाफ नहीं खेल पाएंगे पंत
प्लेऑफ की रेस में शामिल दिल्ली कैपिटल्स के लिए पंत का बैन होना बहुत बड़ा झटका है. पंत रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ होने वाले अहम मुकाबले में नहीं खेल पाएंगे. दिल्ली को प्लेऑफ में जाने के लिए आरसीबी के खिलाफ हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी. साथ ही उन्हें अगला मैच भी अपने नाम करना होगा. इसके अलावा डीसी को दुआ करनी होगी कि बाकी टीमों के परिणाम उनके हक में आए. दिल्ली फिलहाल प्वाइंट्स टेबल में 12 अंकों के साथ पांचवें नंबर पर है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.