Rishabh Pant: खत्म नहीं हुआ उर्वशी रौतेला और ऋषभ पंत का रिश्ता, एक्ट्रेस की मां की पोस्ट ने बढ़ाया सस्पेंस

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jan 09, 2023, 07:45 PM IST

Urvashi Rutela Mother's Post For Rishabh Pant

Urvashi Rutela Mother's Post: ऋषभ पंत के लिए उर्वशी रौतेला की मां ने भी एक पोस्ट किया है जिससे कुछ और ही इशारे मिल रहे हैं. 

डीएनए हिंदी: ऋषभ पंत (Rishabh Pant) फिलहाल कोकिलाबेन अस्पताल में हैं और उनकी लिंगामेंट की सर्जरी सफल रही है. कुछ दिन पहले एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने अस्पताल की तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर किया था जिसके बाद से कयास लगाए जा रहे थे कि वह क्रिकेटर से मिलने पहुंची हैं. अब उर्वशी की मां ने भी एक अस्पताल की तस्वीर शेयर की है और उसमें एक्ट्रेस को टैग किया है. इसके बाद से सवाल उठ रहे हैं कि क्या दोनों के बीच अभी भी कोई रिश्ता बचा है. दूसरी ओर कुछ फैंस मीरा रौतेला को बुरी तरह से ट्रोल कर रहे हैं और कह रहे हैं कि यह सिर्फ पब्लिसिटी एजेंडा है. 

मीरा रौतेला ने कैप्शन में लिखा, चिंता मत करो बेटा 
कुछ दिन पहले उर्वशी रौतेला ने इंस्टा स्टोरी में कोकिलाबेन अस्पताल की तस्वीर लगाई थी. यहां ऋषभ पंत भर्ती हैं. अब उनकी मां ने अस्पताल की तस्वीर शेयर कर कैप्शन में लिखा, 'डोंट वरी बेटा!' इसके साथ ही उन्होंने एक्ट्रेस को भी टैग किया है जिसके बाद फैंस उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. 

कुछ दिन पहले उन्होंने एक पोस्ट लिखकर क्रिकेटर को उत्तराखंड की शान बताया था और लिखा था कि वह उनके जल्द से जल्द ठीक होने के लिए भगवान से प्रार्थना कर रही हैं. 

यह भी पढ़ें: रियाद के जिस होटल में ठहरे हैं रोनाल्डो उसके एक दिन के किराये में आ जाएगी SUV कार

फैंस पूछ रहे आखिर दोनों के बीच में क्या चल रहा है? 
उर्वशी और ऋषभ पंत की डेटिंग की खबरें एक वक्त में मीडिया में छाई हुई थी. हालांकि दोनों में से किसी ने कभी इसकी पुष्टि नहीं की लेकिन पिछले साल सोशल मीडिया पर दोनों ने बिना नाम लिए एक-दूसरे पर काफी तल्ख टिप्पणियां की थीं. बाद में उर्वशी ने पंत का नाम लिए बिना मीडिया के सामने माफी भी मांग ली थी. क्रिकेटर के एक्सीडेंट की खबर के बाद उर्वशी ने उनके लिए एक पोस्ट लिखा था. अब उनकी मां के पोस्ट और फिर अस्पताल की तस्वीर लगाने के बाद फैंस पूछ रहे हैं कि क्या दोनों के बीच अभी भी कुछ बचा है. 

यह भी पढ़ें: जय शाह की मंजूरी के बाद भी पाकिस्तान में नहीं खेलेगी टीम इंडिया, यहां पढ़ें क्या है ठोस वजह

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.