Rishabh Pant fitness update: पंत ने दिया फिटनेस पर बड़ा अपडेट, बताया कब होगी वापसी, दिल्ली कैपिटल्स के लिए भी कही ये बात

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Feb 28, 2023, 06:03 PM IST

rishabh pant interview after car accident sent message for delhi capitals fans ipl 2023

Indian Premier League 2023: ऋषभ पंत ने फैंस के लिए कहा कि भारतीय टीम और दिल्ली कैपिटल्स को सपोर्ट करते रहें और अपना प्यार भेजते रहें.

डीएनए हिंदी: भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) इस समय अपनी चोट से उबर रहे हैं. पिछले साल दिसंबर में एक एक्सिडेंट में वह बुरी तरह जख्मी हो गए थे. उन्होंने हाल ही में अपनी फिटनेस के बारे में बात की और वापसी के बारे में भी बताया. उन्होंने कहा कि वह अब काफी बेहतर हैं और अच्छा महसूस कर रहे हैं. आपको बता दें कि 30 दिसंबर 2022 को सुबह पंत की कार दिल्ली-देहरादून राजमार्ग पर एक सड़क के डिवाइडर से टकरा गई और कार में आग लग गई थी लेकिन उन्हें समय पर बचा लिया गया था. 

राहुल से उपकप्तानी छीने जाने के बाद पहली बार बोले रोहित शर्मा, टॉप ऑर्डर पर भी उठाए सवाल

आईएएनएस के साथ इंटरव्यूव में बात करते हुए पंत ने कहा, "मैं अब काफी बेहतर हूं और रिकवरी कर रहा हूं. उम्मीद है कि भगवान की कृपा और मेडिकल टीम के सहयोग से मैं जल्द ही पूरी तरह फिट हो जाऊंगा." पंत ने ये भी कहा कि इस एक्सिडेंट के बाद उनका नजरिया बदला है. अब मैं अपने जीवन का पूरी तरह से आनंद लेना चाहता हूं. आज हर कोई कुछ खास हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है लेकिन हम उन छोटी-छोटी चीजों का आनंद लेना भूल गए हैं जो हमें हर दिन खुशी देती हैं."

दिल्ली कैपिटल्स के फैंस को दिया संदेश

भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ने बताया कि मैं क्रिकेट को कितना मिस करता हूं क्योंकि मेरा जीवन इसके चारों ओर घूमता है, लेकिन मैं अब अपने पैरों पर खड़े होने पर ध्यान केंद्रित कर रहा हूं और मैं उसका इंतजार नहीं कर पा रहा हूं. आईपीएल 2023 के शुरू होने से पहले पंत ने दिल्ली कैपिटल्स के फैंस को भी संदेश दिया. उन्होंने कहा, "मैं खुश और बेहद आभारी हूं कि मेरे आसपास इतने सारे शुभचिंतक लोग हैं. मेरे फैंस के लिए मेरा संदेश यही होगा कि भारतीय टीम और दिल्ली कैपिटल्स को सपोर्ट करते रहें. अपना प्यार भेजते रहें. मैं जल्द ही फिर से सबको खुश करने के लिए वापस आऊंगा. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

rishabh pant Rishabh Pant accident Delhi Capitals ipl 2023