Rishabh Pant Latest Photo: ‘Fighter हो आप Fighter’ Rishabh Pant ने शेयर की लेटेस्ट फोटो, देखकर हो जाएंगे इमोशनल

कुलदीप पंवार | Updated:Feb 10, 2023, 08:09 PM IST

Rishabh Pant Health

Rishabh Pant Health Update: कार एक्सीडेंट में बाल-बाल बचे ऋषभ पंत की टांग में अब भी चोट है, लेकिन वे तेजी से ठीक हो रहे हैं.

डीएनए हिंदी: Rishabh Pant Latest News- कार एक्सीडेंट में मौत का दरवाजा छूकर बाल-बाल बचे भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत बुरी तरह घायल हैं, लेकिन वे तेजी से रिकवरी कर रहे हैं. टीम इंडिया से कई महीने के लिए बाहर हो चुके पंत के स्वास्थ्य को लेकर खेल प्रेमियों में भी लगातार जिज्ञासा बनी हुई है. पंत ने अपने फैंस की चिंता दूर करने के लिए सोशल मीडिया पर अपनी लेटेस्ट फोटोज शेयर की हैं, जिनमें उन्होंने यह भी दिखाने की कोशिश की है कि वे एक्सीडेंट के बाद अब किस तरह रिकवर कर रहे हैं. इसे एक तरीके से पंत का लेटेस्ट हेल्थ अपडेट (Rishabh Pant Health Update) भी माना जा सकता है, जिसमें वे तेजी से ठीक होते दिख रहे हैं.

फोटो में बैसाखी के सहारे चलते दिखाई दे रहे हैं पंत

इंस्टाग्राम पर ऋषभ पंत ने अपने ऑफिशियल अकाउंट से दो फोटो शेयर की हैं. लग रहा है कि ये फोटो उनके घर की छत पर क्लिक की गई हैं. व्हाइट टीशर्ट और ब्लैक शॉर्ट्स पहने पंत इन फोटो में बैसाखी का सहारा लिए हुए हैं और चलने की कोशिश करते दिख रहे हैं. उन्होंने कैप्शन में लिखा है, वन स्टेप फॉरवर्ड, वन स्टेप स्ट्रॉन्गर, वन स्टेप बैटर (एक कदम आगे, एक कदम मजबूत, एक कदम सही होने की ओर).

वार्नर ने कहा, तुम्हारे बारे में सोच रहा हूं भाई

पंत के फोटो पर ऑस्ट्रेलिया के ओपनिंग बल्लेबाज डेविड वार्नर (David Warner) ने भी कमेंट किया है. इस समय बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर टेस्ट (Ind Vs Aus Nagpur Test) में खेल रहे वार्नर ने लिखा, तुम्हारे बारे में ही सोच रहा हूं भाई. बता दें कि पंत टीम इंडिया (Team India) का रेगुलर पार्ट हैं, लेकिन चोट के कारण इस सीरीज में नहीं खेल रहे हैं.

एक घंटे में ही जबरदस्त वायरल हो गया फोटो

पंत ने ये फोटो अपने अकाउंट पर बृहस्पतिवार शाम को 6.30 बजे के आसपास शेयर किए हैं, लेकिन इतनी ही देर में ये जमकर वायरल हो गए हैं. एक घंटे में ही 9.48 लाख लोग इन्हें लाइक कर चुके थे, जबकि 31.5 हजार लोग इन पर कमेंट कर चुके थे. IPL टीम मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने भी पंत को जल्द स्वस्थ होकर मैदान पर लौटने की शुभकामना दी, जबकि सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav), धनश्री चाहल (Dhanshree Chahal) समेत कई अन्य ने भी उनकी रिकवरी पर खुशी जताई है.

30 दिसंबर की रात में हुआ था पंत का एक्सीडेंट

ऋषभ पंत की कार का एक्सीडेंट 30 दिसंबर की रात में उस समय हुआ था, जब वे दिल्ली से अपनी मां से मिलने के लिए रूड़की जा रहे थे. इस दौरान उत्तराखंड के गुरुकुल नारसन में NH-58 पर उनकी मर्सिडीज कार एक गड्ढे में पड़ने के बाद नियंत्रण से बाहर हो गई थी और डिवाइडर से टकराकर पलट गई थी. कार आग लग जाने के कारण पूरी तरह खाक हो गई थी, लेकिन पंत की जान दो स्थानीय युवाओं और हरियाणा रोडवेज की एक बस के ड्राइवर-कंडक्टर ने बचा ली थी. पंत के पैर, कलाई और सिर में चोट आई हैं, जिसके चलते उनकी सर्जरी करनी पड़ी है और वे करीब 6 महीने तक खेल से दूर रहेंगे.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Rishabh Pant Car Accident rishabh pant BCCI