Rishabh Pant: उत्तराखंड सरकार ने ऋषभ पंत पर फिर दिखाया भरोसा, बनाया प्रदेश का ब्रांड एंबेसडर

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Aug 11, 2022, 02:04 PM IST

Rishabh Pant

Rishabh Pant Uttarakhand Brand Ambassador: टीम इंडिया के स्टार विकेटकीप बैटर ऋषभ पंत पर एक बार फिर उत्तराखंड सरकार ने भरोसा दिखाया है. युवा खिलाड़ी को प्रदेश का ब्रांड एंबेसडर (Uttarakhand Brand Ambassador) बनाया है. इससे पहले 2021 में भी उन्हें यह सम्मान दिया गया था.

डीएनए हिंदी: ऋषभ पंत का क्रिकेट करियर तेजी से आगे बढ़ रहा है और उनकी ब्रांड वैल्यू भी बढ़ रही है. अब उनके गृहराज्य उत्तराखंड का ब्रांड एंबेसडर प्रदेश सरकार ने उन्हें बनाया है. घरेलू क्रिकेट में पंत दिल्ली की टीम से खेलते हैं लेकिन मूल रूप से उत्तराखंड के रूड़की के ही रहने वाले हैं. आईपीएल में भी वह दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करते हैं. पंत ने प्रदेश सरकार का इस सम्मान के लिए शुक्रिया अदा किया है. 

Pushkar Dhami ने किया ट्वीट 
उत्तराखंड के सीएम पुष्कर धामी ने खास तौर पर यह सूचना देते हुए ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा, 'प्रदेश सरकार ने देवभूमि के सपूत एवं भारतीय क्रिकेट टीम के प्रतिभावान खिलाड़ी ऋषभ पंत जी को उत्तराखण्ड के युवाओं को खेलकूद एवं जन स्वास्थ्य के प्रति प्रोत्साहित किए जाने के उद्देश्य से "राज्य ब्रांड एम्बेसडर" नियुक्त करने का निर्णय लिया है. आपको हार्दिक शुभकामनाएं !

इससे पहले साल 2021 में भी उन्हें प्रदेश का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया था. पंत व्यस्त क्रिकेट शेड्यूल की वजह से अब रूड़की में बहुत कम वक्त बिताते हैं लेकिन उनके परिवार के लोग अभी भी शहर में ही रहते हैं. समय मिलने पर वह भी अपने पुराने घर जरूर जाते हैं. 

यह भी पढ़ें: पाक टीवी होस्ट ने आशीष नेहरा को बताया भाला फेंक खिलाड़ी, वीरेंद्र सहवाग बोले, 'चाचा...चिल करो'  

Rishabh Pant से एशिया कप में अच्छे खेल की उम्मीद 
ऋषभ पंत का करियर ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है और कुछ एक्सपर्ट तो उन्हें भविष्य का कप्तान भी मान रहे हैं. एशिया कप में इस युवा खिलाड़ी से बड़ी पारियों की उम्मीद की जा रही है. अब तक टी20 में उनका प्रदर्शन उनकी प्रतिभा के अनुरूप नहीं रहा है और कई बार इस वजह से उनकी आलोचना भी हुई है. 

पंत ने टेस्ट में 31 मैच खेलते हुए 5 शतक की मदद से 2123 रन बनाए हैं. 27 वनडे में एक शतक की मदद से 840 रन बनाए हैं और टी-20 इंटरनेशनल में उनके नाम 54 मैच में 883 रन दर्ज हैं. आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी भी करते हैं. 

यह भी पढ़ें: इस एक्ट्रेस पर भड़के ऋषभ पंत, कहा, 'मेरा पीछा छोड़ो, झूठ की लिमिट होती है'

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

rishabh pant uttarakhand cricket latest cricket news cricket news Pushkar Singh Dhami