डीएनए हिंदी: भारतीय टीम के स्टार स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) कार एक्सिडेंट के बाद अस्पताल में भर्ती हैं. उनकी चोट इतनी गंभीर है कि अभी तक कई टेस्ट नहीं हो पाए हैं. ऐसे में अब आईपीएल 2023 (IPL 2023) में पंत का खेलने पर भी आशंका है. पत को उबरने में कम से कम 6 महीने का वक्त लग सकता है ऐसे में सबसे बड़ा सवाल ये है कि अब ऋषभ पंत नहीं खेलते हैं तो दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की कमान कौन संभालेगा. आपको बता दें कि पंत श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के चोटिल होने के बाद दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान बनाए गए थे और तब से अब तक वह टीम के कप्तान बने हुए हैं.
रोनाल्डो को सऊदी अरब का क्लब देगा 1,770 करोड़ की सैलरी, बने दुनिया के सबसे महंगे फुटबॉलर
शुक्रवार को उत्तराखंड में रूड़की के पास हुए कार-एक्सीडेंट में उन्हें काफी गंभीर चोट आई हैं. हालांकि वह खतरे से बाहर हैं लेकिन मैदान पर वापसी में उन्हें छह महीने से भी ज्यादा का वक्त लग सकता है. आईपीएल की शुरुआत मार्च के आखिरी सप्ताह से हो सकती है ऐसे में हालिया स्थिति देखकर कहा जा सकता है कि पंत इस साल के आईपीएल सीजन से बाहर हो गए हैं. अब उनकी जगह कप्तान कौन बनता है ये देखने वाली बात होगी.
श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज से पहले कप्तान हार्दिक पंड्या ने गृहमंत्री अमित शाह से की मुलाकात
टीम में ऐसे तो कई खिलाड़ी हैं जो दिल्ली कैपिटल्स की कमान संभाल सकते हैं लेकिन ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वार्नर इस रेस में सबसे आगे हैं. माना जा रहा है कि आईपीएल 2023 सीजन के लिए डेविड वार्नर को टीम को नया कप्तान बनाया जा सकता है. वार्नर इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी कर चुके हैं.
दिल्ली कैपिटल्स की पूरी टीम: ऋषभ पंत (कप्तान) मनीष पांडे, मुकेश कुमार, ईशांत शर्मा, फिल साल्ट, डेविड वार्नर, पृथ्वी शॉ, मिचेल मार्श, सरफराज खान, केएल भरत (विकेटकीपर), मनदीप सिंह, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव , एनरिच नार्जे, कमलेश नागरकोटी, मुस्तफिजुर रहमान, चेतन सकारिया, खलील अहमद, अश्विन हेब्बर, रिपल पटेल, यश ढुल, विक्की ओस्तवाल, लुंगी एनगिडी, टिम सीफर्ट (विकेटकीपर), प्रवीण दुबे, रोवमैन पॉवेल और ललित यादव.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.