टीम इंडिया ने इसी साल जून में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब अपने नाम किया है. भारत और साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइनल खेला गया, जिसे भारतीय टीम ने अपने नाम कर लिया था. इस ट्रॉफी के साथ टीम ने आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को भी खत्म किया था. पूरे टूर्नामेंट में सभी खिलाड़ियों ने कड़ी मेहनत की थी. अफ्रीका के खिलाफ विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने फेक इंजरी दिखाकर टीम इंडिया की मदद की थी. वहीं अब पंत ने इसको लेकर खुद खुलासा किया है. आइए जानते हैं कि पंत क्या कहा है.
स्टार स्पोर्ट्स शो में ऋषभ पंत ने वर्ल्ड कप फाइनल में फेक इंजरी को लेकर सवाल पूछा गया था, जिसपर पंत ने कहा, 'अचानक से माहौल बदल गया और मोमेंटम चेंज हो गया. 2-3 ओवर्स से काफी ज्यादा रन आ रहे थे. मैं फिजियो से यही बोल रहा था कि टाइम लगाए. हमें टाइम बर्बाद करना है. उन्होंने मुझसे पूछा घुटना ठीक है? मैंने कहा कि मैं एक्टिंग कर रहा हूं.'
बता दें कि फाइनल मैच में साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 24 गेंदों में 26 रनों चाहिए थे. उसी दौरान पंत अपना घुटना लेकर जमीन पर बैठ गए. उसके बाद पंत के लिए मैच रोकना पड़ा था और मैदान पर फिजियो को भी बुलाना पड़ा था. हालांकि अब पंत ने बता दिया है कि वो सोची समझी साझिश थी. हालांकि उस घटना के बाद ही टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप जीता था. क्योंकि उससे पहले अफ्रीकी बल्लेबाज खूब चौके-छक्के लगा रहे थे. लेकिन पंत के नाटक ने मोमेंटम को चेंज कर दिया.
17 साल बाद जीता था खिताब
भारतीय टीम ने 2024 में करीब 17 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप खिताब जीता था. टीम इंडिया ने पहले टी20 वर्ल्ड कप 2007 में अपने नाम किया था. टी20 वर्ल्ड कप में अब तक दो कप्तान ही खिताब जीत सकें हैं. सबसे पहले एमएस धोनी ने टीम को ट्रॉफी दिलाई थी. उसके बाद रोहित शर्मा ट्रॉफी उठाने में कामयाब हो सके हैं.
यह भी पढ़ें- IND vs BAN: हार्दिक-सैमसम और मयंक यादव होंगे बाहर! हर्षिक राणा का डेब्यू कन्फर्म? देखें तीसरे टी20 की प्लेइंग इलेवन
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.