Rishabh Pant Accident: कैसी है ऋषभ पंत की हालत और क्या कर रहा है BCCI? आधिकारिक बयान आया सामने

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Dec 30, 2022, 01:43 PM IST

BCCI Statement On Rishabh Pant

Bcci On Rishabh Pant Accident: क्रिकेटर ऋषभ पंत के एक्सीडेंट के बाद बीसीसीआई का आधिकारिक बयान सामने आया है. बोर्ड पंत और उनके परिवार के संपर्क में है.

डीएनए हिंदी: क्रिकेटर ऋषभ पंत (Rishabh Pant Accident) के कार हादसे में चोटिल होने के बाद बीसीसीआई लगातार उनके संपर्क में है. बीसीसीआई सचिव जय शाह की ओर से जारी बयान में कहा गया कि विकेटकीपर बल्लेबाज की स्थिति अब खतरे से बाहर है और देहरादून के मैक्स अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. बोर्ड की ओर से दिए गय बयान में यह भी कहा गया है कि बीसीसीआई की मेडिकल टीम देहरादून में इलाज कर रहे डॉक्टरों के साथ संपर्क में है. पंत को सभी जरूरी सुविधाएं बोर्ड की ओर से दी जाएंगी. 

BCCI सचिव जय शाह की ओर से जारी किया गया बयान 
बीसीसीआई सचिव जय शाह की ओर से बयान जारी किया गया है जिसमें कहा गया कि बोर्ड लगातार ऋषभ पंत के परिवार के साथ संपर्क में है. मेडिकल टीम ने भी देहरादून में पंत का इलाज कर रहे डॉक्टरों से संपर्क किया है. क्रिकेटर के माथे पर 2 कट लगे हैं और उनके दाहिने घुटने के लिंगामेंट में भी चोट आई है. पंत की कलाई, टखना, एड़ी और पीठ में भी कई चोटें हैं. हालांकि उनकी स्थिति स्थिर है और खतरे से बाहर है.  

बीसीसीआई की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि बोर्ड पंत के परिवार के साथ लगातार संपर्क में है और मेडिकल टीम भी क्रिकेटर का इलाज कर रहे डॉक्टरों के साथ बातचीत कर रही है. बीसीसीआई उनके जल्दी ठीक होने की कामना कर रहा है और उन्हें इलाज और उसके बाद रिकवर करने के लिए सभी जरूरी सुविधाएं मुहैया की जाएंगी. 

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत के एक्सीडेंट का वीडियो वायरल, देखें कैसे तेज रफ्तार कार डिवाइडर से जा टकराई  

दिल्ली-देहरादून हाईवे पर हुआ था हादसा 
ऋषभ पंत अपनी कार खुद चलाकर दिल्ली से घर रूड़की के लिए निकले थे. इसी दौरान दिल्ली-देहरादून हाईवे पर हादसा हुआ जिसमें उनकी कार डिवाइडर से टकरा गई थी. कुछ ही सेकेंड में कार में आग लग गई जिसके बाद उन्हें स्थानीय लोगों ने पास के अस्पताल में भर्ती कराया और फिर उन्हें देहरादून शिफ्ट किया गया. घटना के वक्त पंत कार में अकेले थे और वह विंडस्क्रीन तोड़कर निकले थे. इस दौरान स्थानीय लोगों और एक बस ड्राइवर ने बाहर निकलने में मदद की थी. 

यह भी पढ़ें: कार हादसे में ऋषभ पंत की BMW का निकला कचूमर, अस्पताल में भर्ती पंत को देख हिल जाएंगे

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.