Rishabh Pant Virat Kohli Video: जब IPL मैच में विराट कोहली को परेशान कर रहे थे ऋषभ पंत, पुराना वीडियो वायरल 

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Dec 31, 2022, 03:35 PM IST

Virat Kohli Rishabh Pant Old Video Viral

Rishabh Pant Sledge Virat Kohli In IPL: ऋषभ पंत के एक्सीडेंट के बाद विराट कोहली भी काफी परेशान हैं. इस बीच दोनों का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है. 

डीएनए हिंदी: आईपीएल मैच में अक्सर टीम इंडिया के दो खिलाड़ी भी आपस में भिड़ जाते हैं और कभी शरारत भी करते हैं. ऐसा ही कुछ 2017 के आईपीएल मैच के दौरान ऋषभ पंत और विराट कोहली के बीच हुआ था. ऋषभ पंत के एक्सीडेंट (Rishabh Pant Accident) के बाद दोनों का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है. दरअसल उसमें पूर्व कप्तान कोहली बता रहे हैं कि कैसे दिल्ली और आरसीबी के एक मुकाबले में पंत विकेट के पीछे से उन्हें परेशान कर रहे थे. 

Rishabh Pant Sledge Virat Kohli Viral Video
विराट कोहली ने क्रिकेटर कमेंटेटर जतिन सप्रू को दिए इंटरव्यू में बताया कि यह शायद 2017 आईपीएल की बात है जब आरसीबी और दिल्ली का मैच चल रहा था. उस वक्त मैं बैटिंग कर रहा था और विकेट के पीछे से पंत लगातार कुछ-कुछ बोल रहा था. उसने सोचा कि मैं प्रेशर में हूं तो थोड़ा परेशान किया जाए. 

.

कोहली बताते हैं कि इसके बाद उन्होंने पंत से भी पूछा कि भाई क्या कर रहा है जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि भैया मैं तो बोलूंगा ही... कुछ तो करना पड़ेगा. वीडियो देखकर पता चल रहा है कि पंत और कोहली दोनों इस मीठी नोक-झोंक के मजे ले रहे थे. 

यह भी पढ़ें: DDCA ने बताया अब कैसी है ऋषभ पंत की हालत, प्लास्टिक सर्जरी पर भी दिया अपडेट

विराट कोहली ने ट्वीट कर पंत को दी हिम्मत 
दरअसल पंत ने विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया के लिए काफी मैच खेले हैं और दोनों की आपस में अच्छी दोस्ती है. विकेटकीपर बल्लेबाज के एक्सीडेंट की खबर मिलने पर विराट कोहली भी परेशान हो गए. उन्होंने ट्वीट कर अपने टीममेट के जल्दी ठीक होने की प्रार्थना की है. फिलहाल ऋषभ पंत देहरादून के मैक्स अस्पताल में हैं जहां उनकी शनिवार को माइनर प्लास्टिक सर्जरी भी की गई है. उनकी ब्रेन की एमआरआई रिपोर्ट नॉर्मल आई है. बताया जा रहा है कि बेहतर इलाज के लिए उन्हें दिल्ली एयरलिफ्ट किया जा सकता है. 

यह भी पढ़ें: सरहद पार से ऋषभ पंत के लिए दुआ, अफरीदी-शादाब खान ने की सलामती के लिए प्रार्थना 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.