Rishabh Pant Photo: सूर्या की तस्वीर पर लोग लगे ऋषभ पंत को समझाने, 'उर्वशी बुलाए तो मत जाना...', जानें पूरा माजरा 

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Oct 11, 2022, 04:08 PM IST

rishbah pant urvashi rautela

Rishabh Pant Urvashi Rautela: ऋषभ पंत का जिक्र कहीं भी हो, पिछले कुछ दिनों में ऐसे हालात बन गए हैं कि साथ में उर्वशी रौतेला की भी चर्चा होने लगती है.

डीएनए हिंदी: टीम इंडिया इस वक्त वर्ल्ड कप (World Cup 2022) में हिस्सा लेने के लिए ऑस्ट्रेलिया में हैं. तूफानी बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने टीम के साथियों के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में उनके साथ कप्तान रोहित शर्मा के साथ ऋषभ पंत भी हैं. हालांकि पंत के साथ फोटो देखकर कुछ लोगों ने उर्वशी रौतेला को ट्रोल करना शुरू कर दिया है. बता दें कि उर्वशी भी इस वक्त ऑस्ट्रेलिया में ही हैं और कुछ दिनों पहले उन्होंने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की थीं. 

Suryakumar Yadav ने की तस्वीर शेयर 
दरअसल सूर्यकुमार ने एक तस्वीर शेयर की है जिसमें उनके साथ कप्तान रोहित शर्मा, युजवेंद्र चहल, ऋषभ पंत नजर आ रहे हैं. सभी खिलाड़ी कैजुअल लुक में काफी कूल दिख रहे हैं. इस पर कुछ यूजर्स ने टीम को मैच और टूर्नामेंट के लिए बधाई दी है तो कुछ ने ऋषभ पंत को उर्वशी से बचने की सलाह दी है. कुछ यूजर्स ने लिखा कि भाई, उर्वशी बुला रही है जाना मत. 

बता दें कि कुछ दिन पहले उर्वशी रौतेला ने फ्लाइट से तस्वीर शेयर कर लिखा था कि अपने दिल की आवाज सुनकर ऑस्ट्रेलिया जा रही हूं. दुबई में भी वह एशिया कप के दौरान टीम इंडिया को चीयर करते दिखी थीं. 

यह भी पढ़ें: Happy Birthday Hardik Pandya: पत्नी नताशा ने किया रोमांटिक अंदाज में विश, देखें वीडियो

वर्ल्ड कप के लिए तैयारी में जुटी है टीम इंडिया 
वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के सफर की बात की जाए तो पहला मुकाबला 23 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच में होने वाला है. इससे पहले टीम इंडिया ने पर्थ में पहला वॉर्मअप मैच जीत लिया है. जसप्रीत बुमराह चोटिल होने की वजह से टीम के साथ नहीं गए हैं लेकिन अब तक मैनेजमेंट ने रिप्लेसमेंट की घोषणा नहीं की है. पिछले वर्ल्ड कप के निराशाजनक सफर के बाद टीम इंडिया से इस बार फैंस को काफी उम्मीद है. 

यह भी पढ़ें: रोजर बिन्नी होंगे बीसीसीआई अध्यक्ष, गांगुली के लिए बड़ी भूमिका की तैयारी, जानें इनसाइड स्टोरी  

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.