Rishabh Pant Accident: एक्सीडेंट के लिए कपिल देव ने ऋषभ पंत की ही लगा दी क्लास, 'इतना पैसा है तो...'

| Updated: Jan 02, 2023, 02:27 PM IST

Kapil Dev Slams Rishabh Pant

Kapil Dev On Rishabh Pant Accident: कपिल देव ने कार दुर्घटना में घायल हुए ऋषभ पंत पर अजीब बयान दिया है. उन्होंने कहा कि वह कार क्यों चला रहे थे.

डीएनए हिंदी: ऋषभ पंत के एक्सीडेंट (Rishabh Pant Accident) के बाद से पूरी दुनिया में फैंस और क्रिकेट जगत के लोग उनके जल्द से जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं. इस बीच विश्व विजेता टीम के कप्तान कपिल देव ने जो कहा है वह शायद बहुत से फैंस को पसंद न आए. पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि ऋषभ पंत को इतनी रात गए गाड़ी चलाने की जरूरत नहीं थी. वह अपने साथ एक ड्राइवर लेकर जा सकते थे. कपिल देव ने हालांकि क्रिकेटर के जल्द ठीक होकर मैदान पर लौटने की उम्मीद जताई है. 

Kapil Dev की दो टूक, शानदार कार चलाने की जरूरत नहीं थी 
कपिल देव ने अपने मोटर साइकल एक्सीडेंट को याद करते हुए कहा कि एक बार उनके साथ भी ऐसी दुर्घटना हुई थी. पूर्व क्रिकेटर ने कहा, मैं मानता हूं कि आपके पास शानदार और तेज गति से चलने वाली कार है. हम सबकी सुरक्षा की जिम्मेदारी खुद पर होती है और आपको ऐसी कार चलाने की जरूरत नहीं थी. मैं समझता हूं कि किसी को ऐसी चीजें करने का जुनून कम उम्र में होता होता है लेकिन हमको अपनी जिम्मेदारियां भी समझनी चाहिए. ऋषभ पंत आसानी से एक ड्राइवर रख सकते हैं और उसका खर्चा उठा सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: Ind Vs SL: वानखेड़े में टॉस जीतने पर क्या चुनेंगे कप्तान हार्दिक पंड्या, जानें पिच का हाल  

पंत को इलाज के लिए विदेश भेजने की चर्चा 
फिलहाल ऋषभ पंत का इलाज देहरादून में हो रहा है और बीसीसीआई लगातार डॉक्टरों और मेडिकल टीम के साथ संपर्क में है. खबर है कि उनके लिंगामेंट पर कुछ रिपोर्ट्स का इंतजार किया जा रहा है जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए विदेश भेजा जा सकता है. पीएम नरेंद्र मोदी ने भी पंत की मां से बात कर हर संभव मदद का आश्वासन दिया है. अब तक मिली जानकारी के मुताबिक क्रिकेटर को आईसीयू से निकालकर प्राइवेट रूम में शिफ्ट कर दिया गया है. 

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की खुल गई पोल, इज्जत बचाने के लिए दर्शकों को दिया फ्री ऑफर 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.