SMAT 2023: रियान पराग ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Oct 27, 2023, 04:50 PM IST

Riyan Parag

Riyan Parag: आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने वाल रियान पराग ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में धमाल मचाया हुआ है.

डीएनए हिंदी: युवा भारतीय सनसनी रियान पराग (Riyan Parag) ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMAT 2023) में इतिहास रच दिया है. उन्होंने आज, 27 अक्टूबर को केरला के खिलाफ 33 गेंदों में 57 रनों की नाबाद पारी खेल वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया. वह टी20 में लगातार छह फिफ्टी मारने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. रियान ने वीरेंद्र सहवाग, डेविड वॉर्नर और जॉस बटलर जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ा.   

रियान के पचासा की मदद से असम ने केरल को रोमांचक मुकाबले में 3 गेंद शेष रहते हुए 2 विकेट से हराया. 

यह भी पढ़ें: साउथ अफ्रीका से हार के बाद भी सेमीफाइनल में पहुंच सकता है पाकिस्तान, ऐसे होगा यह चमत्कार

SMAT 2023 में रियान का डबल धमाल

रियान ने अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से SMAT 2023 में कोहराम मचाया हुआ है. उन्होंने अब तक 7 मैचों में 440 रन ठोक दिए हैं और वह टूर्नामेंट के सर्वाधिक स्कोरर हैं. इसके अलावा असम के इस धुरंधर ने 7 मैचों में 9 विकेट चटका दिए हैं. उनके धमाकेदार प्रदर्शन के दम पर असम की टीम टूर्नामेंट में 7 मैचों में पांच जीत के साथ ग्रुप बी में तीसरे स्थान पर है.

केरल का विजय रथ रुका

असम के कप्तान रियान पराग ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया और केरल को 127 रनों पर रोक दिया. इस मुकाबले में रियान अपने आईपीएल कप्तान संजू सैमसन के सामने कप्तानी कर रहे थे. संजू सिर्फ 8 रन बना पाए. रियान ने 4 ओवर में 17 रन देकर एक विकेट चटकाया. जब वह बैटिंग करने आए तो असम 48 रन पर 3 विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही थी. रियान ने दबाव को अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया और आक्रामक पारी खेली. उन्होंने 33 गेंदों में 57 रनों की पारी खेली. जिसमें 1 चौका और 3 छक्के शामिल थे.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.