Road Safety World Series: स्टेडियम में फिर गूंजा सचिन...सचिन, शॉट्स देखकर फैंस को आई पुराने दिनों की याद 

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Sep 11, 2022, 12:29 PM IST

sachin tendulkar road safety series

Sachin Tendulkar: वर्ल्ड रोड सेफ्टी सीरीज में इंडिया लीजेंड्स ने जीत के साथ शुरुआत की है. एक बार फिर मैदान में सचिन...सचिन के नारे लग रहे थे.

डीएनए हिंदी: रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में एक बार फिर पुराने सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar in Road Safety World Series) की झलक देखने को मिली है. मास्टर ब्लास्टर सिर्फ 16 रन ही बना सके थे लेकिन इसके बावजूद भी उन्होंने फैंस को अपने पुराने दिनों की झलक दिखा दी है. ऐसा लग रहा है कि सीरीज के अगले मैचों में पुराने वाले सचिन की झलक मिल सकती है. इस मैच में स्टुअर्ट बिन्नी और सुरेश रैना के बल्लों से तेज-तर्रार पारी निकली है.

स्टेडियम में फिर से गूंजा सचिन...सचिन का नारा 
कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में बड़ी संख्या में दर्शक मैच देखने के लिए आए थे. मास्टर ब्लास्टर के लिए फिर से वैसी ही दीवानगी नजर आ रही थी जैसी उनके खेलने के दौरान होती थी. पूरे स्टेडियम में सचिन... सचिन... के नारे लगा रहे थे. 

मैच में सचिन के ओवर द टॉप शॉट का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उनका 1996 के दौर की झलक दिख रही है. क्रिकेट से संन्यास लेने के इतने सालों बाद भी खेल को लेकर उनकी समझ और जुनून पहले की ही तरह है.  

यह भी पढे़ं: यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल की किंग साइज लाइफ, पूल पार्टी, गर्लफ्रेंड्स...इसे कहते हैं बिंदास लाइफ

जागरुकता के लिए होता है इस सीरीज का आयोजन 
बता दें कि सचिन रोड सेफ्टी मुद्दे पर जागरुकता बढ़ाने के लिए हर साल इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेते हैं. रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज इंडिया आयोजन के पीछे सड़क और यातायात सुरक्षा को लेकर जागरुकता बढ़ाने के उद्देश्य से है.  

इस सीरीज में साउथ अफ्रीका लीजेंड्स, बांग्लादेश लीजेंड्स, वेस्टइंडीज लीजेंड्स, श्रीलंका लीजेंड्स, ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स और न्यूजीलैंड लीजेंड्स की टीमें हिस्सा ले रही हैं. रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के पहले मैच में इंडिया लीजेंड्स की टीम ने साउथ अफ्रीका लीजेंड्स को मात दिया है.

यह भी पढे़ं: Iga Swiatek Won US Open: पोलैंड की इगा स्विएतेक ने जीता यूएस ओपन, जानें मुकाबले की हाइलाइट्स

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Road Safety world Series sachin tendulkar latest cricket news cricket news cricket