डीएनए हिंदी: बांग्लादेश के खिलाफ 19 अक्टूबर को टीम इंडिया पुणे में भिड़ने को तैयार है. दोनों टीमें इस कड़ाकेदार मुकाबले के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाह रही हैं. इसके लिए नेट्स में जमकर पसीना बहाए गए. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भी नेट्स में पसीना बहाते दिखे. हालांकि अपनी भूमिका से अलग वह बॉलिंग प्रैक्टिस करते नजर आए. जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
फैंस रोहित को बॉलिंग प्रैक्टिस करते देखकर कह रहे हैं कि बांग्लादेश के खिलाफ हैट्रिक आने वाला है.
वहीं एक X यूजर ने लिखा - बांग्लादेश के खिलाफ रोहित पांच विकेट लेने वाले हैं.
एक X यूजर ने लिखा - शादाब को कड़ी चुनौती दे रहे हैं. आपकों बता दें कि पाकिस्तानी लेग स्पिनर शादाब खान की फॉर्म पिछले कुछ समय से काफी खराब रही है. अब रोहित को बॉलिंग करते देख फैंस शादाब के मजे ले रहे हैं.
आईपीएल में हैट्रिक ले चुके हैं हिटमैन
मुंबई इंडियंस में आने से पहले रोहित डेक्कन चार्जर्स हैदराबाद के लिए खेलते थे. संयोगवश उनका हैट्रिक भी मुंबई के खिलाफ ही आया था. भारत में 2009 आम चुनावों के चलते आईपीएल साउथ अफ्रीका में खेला जा रहा था. सेंचुरियन में रोहित ने अपने ऑफ स्पिन पर अभिषेक नायर, हरभजन सिंह और जेपी डुमिनी को लगातार गेंदों पर शिकार बनाकर इतिहास रच दिया था.
यह भी पढ़ें: बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया के प्लेइंग-XI में होगा बदलाव? कोच ने बता दिया
रोहित ने इंटरनेशनल क्रिकेट में चटकाए हैं इतने विकेट
रोहित ने इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मैट में विकेट चटकाए हैं. उनके नाम 11 विकेट दर्ज हैं. जिसमें टेस्ट में 2, वनडे में 8 और टी20आई में 1 विकेट शामिल है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर