डीएनए हिंदी: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. वेस्ट इंडीज के खिलाफ खेले गए चौथे टी20 मुकाबले में उन्होंने पारी की धुआंधार शुरुआत की और महज 16 गेंदों में 200 से भी ज्यादा के स्ट्राइक रेट से 33 रन ठोक दिए. रोहित ने इस पारी में दो चौके और तीन छक्के लगाए और इसके साथ ही उन्होंने अपने नाम एक और रिकॉर्ड भी कर लिया.
सिर्फ क्रिस गेल हैं आगे
रोहित शर्मा अब इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ियों की सूची में दूसरे नंबर पर आ गए हैं. रोहित से आगे अब सिर्फ वेस्टइंडीज के पूर्व ताबड़तोड़ बल्लेबाज क्रिस गेल ही हैं. रोहित जिस लय में नजर आ रहे हैं उसे देखते हुए ये कहना गलत नहीं होगा कि वो जल्द दी क्रिस गेल का भी रिकॉर्ड तोड़ खुद नंबर 1 बन जाएंगे. लेकिन इस बीच खास बात ये है कि रोहित फिलहाल भले ही नंबर एक पर ना पहुंचे हों पर उन्होंने जिस खिलाड़ी का रिकॉर्ड तोड़ा है, उससे दुनिया का हर बॉलर खॉफ ही खाता आया है.
ये भी पढ़ें- ICC Ranking Rules: सूर्यकुमार यादव के पास नंबर 1 पर पहुंचने का एक और मौका, समझें आईसीसी रैंकिंग के सारे नियम
अफरीदी का रिकॉर्ड तोड़ा
रोहित ने पाकिस्तान के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज शाहिद अफरीदी को पीछे छोड़ नंबर दो की पोजिशन अपने नाम की है. शाहिद अफरीदी के नाम अपने करियर में 476 छक्के जड़ने का रिकॉर्ड था. जिसे रोहित ने कल तोड़ दिया. रोहित ने अपने करियर में अब तक 477 छक्के लगा दिए हैं. उनसे आगे सिर्फ क्रिस गेल हैं, जिन्होंने 553 छक्के लगाए हैं.
यह भी पढ़ें: रन आउट के बजाय ऋषभ पंत गेंद से क्या करने लगे कि रोहित शर्मा को आ गया गुस्सा, देखें वीडियो
किसने कितने मैच में जड़े कितने छक्के
- सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले क्रिस गेल ने 483 मैचों में 553 छक्के लगाकर रिकॉर्ड अपने नाम किया हुआ है.
- दूसरे नंबर पर रोहित शर्मा हैं, जिन्होंने अपने अब तक के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में 410 मैच में 477 छक्के लगाए हैं.
- तीसरे नंबर पर सरक गए अफरीदी ने 524 मैचों में 476 छक्के जड़े.
- चौथे स्थान पर न्यूजीलैंड के ब्रैंडन मक्कुलम हैं, जिन्होंने 432 मैच में 398 छक्के लगाए हैं.
- पांचवें स्थान पर न्यूजीलैंड के ही सलामी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल हैं. गप्टिल ने 358 मैच में 379 छक्के जड़े हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.