डीएनए हिंदी: आयरलैंड के खिलाफ अंपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू करने वाले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को भारत के सबसे प्रतिभावान खिलाड़ियों में से एक माना जाता है. डरबन में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2007 में छोटे फॉर्मेट का पहला मैच खेलने वाले रोहित ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहली बार अपने बल्लेबाजी की झलक दिखाई थी. उस पारी की बदौलत भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल रही और फाइनल में जाकर खिताब भी अपने नाम किया. तब से लेकर अब तक रोहित शर्मा 45 टेस्ट, 235 वनडे और 148 टी20 मैच खेल चुके हैं.
रमीज राजा की कुर्सी के साथ जा सकती है बाबर आजम की कप्तानी, जानें क्या है वजह
2021 में नहीं लगा एक भी शतक
रोहित शर्मा ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला शतक साल 2010 में जिम्बाब्वे के खिलाफ लगाया था. इसके बाद खराब फॉर्म की वजह से रोहित को टीम से बाहर कर दिया गया लेकिन उन्होंने वापसी की और 2013 में 4 शतक जड़ दिए, जिसमें वनडे क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई 209 रन की पारी भी शामिल थी. साल 2019 में रोहित शर्मा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 10 शतक जड़े जिसमें 7 शतक वनडे क्रिकेट में आए थे. इस दौरान 5 शतक उन्होंने क्रिकेट वर्ल्ड कप में ठोककर नया इतिहास बनाया था.
टेस्ट में रोहित का शतक है जीत की गारेंटी
रोहित ने साल 2012 में वापसी के बाद से 2013 से लेकर 2021 तक, हर साल शतक जड़ा है. वह अब तक टेस्ट में 8 शतक, वनडे में 29 और टी20 में 4 शतक जड़ चुके हैं. रोहित का टेस्ट में शानदार रिकॉर्ड रहा है और जिस टेस्ट में उन्होंने शतक जड़ा है भारत ने जीत हासिल की है. वनडे में उनके 7 शतक बेकार गए हैं और जिन 22 पारियों में उन्होंने शतक लगाया है भारत ने जीत हासिल की है. टी20 में भी उनका एक शतक बेकार गया है बाकि तीनों बार भारत ने जीत हासिल की है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर