डीएनए हिंदी: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की फिटनेस पर आए दिन चर्चा होती रहती है. फील्ड में थोड़ा भारी भरकम दिखने वाले रोहित क्या बाकी खिलाड़ियों की तरह फिट हैं? क्या रोहित शर्मा यो-यो टेस्ट पास कर पाते हैं? ऐसे कुछ सवाल हैं, जो रोहित की फिटनेस को लेकर हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं. इस पर भारतीय टीम के स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच अंकित कलियार ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में कहा है कि 'मोटे' दिखने वाले रोहित, विराट कोहली की तरह ही फिट हैं.
'कोहली की तरह फिट हैं रोहित'
अंकित कलियार ने कहा, "रोहित शर्मा फिट खिलाड़ी हैं. उनकी फिटनेस अच्छी है. थोड़े मोटे दिखते हैं लेकिन वह हमेशा यो-यो टेस्ट पास करते हैं. वह विराट कोहली की तरह फिट हैं. ऐसा लगता है कि वह भारी भरकम हैं लेकिन हमने उन्हें फील्ड पर देखा है. रोहित की चपलता और गतिशीलता शानदार है. वह सबसे फिट क्रिकेटरों में से हैं.''
'टीम में कोहली ने शुरू की फिटनेस कल्चर'
अंकित कलियार ने कोहली की फिटनेस पर भी बात की. उन्होंने कहा कोहली के बनाए फिटनेस कल्चर के कारण ही आज भारतीय खिलाड़ी इतने फिट हैं. अंकित कलियार ने कहा, "जब फिटनेस की बात आती है तो विराट सबसे बड़े उदाहरण हैं. उन्होंने टीम में फिटनेस का कल्चर बनाया है. जब आपका टॉप खिलाड़ी इतना फिट रहता है तो वह दूसरों के लिए उदाहरण बन जाता है. वह दूसरे खिलाड़ियों को आत्मविश्वास देते हैं. जब वह कप्तान थे, तो उन्होंने सुनिश्चित किया कि हर कोई फिट रहे. टीम में फिटनेस उनका टॉप पैरामीटर था. उन्होंने टीम में वह कल्चर और अनुशासन बनाया है. वह माहौल विराट भाई ने बनाया था और यह एक सराहनीय बात है. इसी वजह से सभी भारतीय खिलाड़ी बहुत फिट हैं."
यह भी पढ़ें: न खराब मौसम, न हुई बारिश, बिग बैश का मुकाबला 7वें ओवर में हुआ रद्द, जानिए क्या है मामला?
कोहली और रोहित ODI वर्ल्ड कप के बाद से आराम कर रहे हैं. उन्होंने साउथ अफ्रीकी दौरे पर सीमित ओवरों की सीरीज से छुट्टी मांगी थी. जिस वजह से दोनों खिलाड़ी सिर्फ टेस्ट टीम में चुने गए थे. सेंचूरियन में होने वाले बॉक्सिंग-डे टेस्ट से कोहली-रोहित वापसी करेंगे.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.