IND vs NED T20: टीम इंडिया का हो सकता है इंग्लैंड वाला हाल, मैदान और मौसम दोनों बिगाड़ेंगे काम

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Oct 26, 2022, 07:36 PM IST

india vs netherlands

India vs Netherlands Toss: कल के मैच में टीम इंडिया का कहीं ना हो जाए इंग्लैंड वाला हाल और हाथ से निकल जाए मैच. पढ़ें मैदान और मौसम का अपडेट

डीएनए हिंदी: इंग्लैंड के लिए आज का दिन अच्छा नहीं रहा और उसे आयरलैंड के हाथो डकवर्थ लुईस के चलते 5 रन से मैच गंवाना पड़ा. जो हाल इंग्लैंड का हुआ है वैसा ही कुछ 27 अक्टूबर को भारत के साथ भी हो सकता है और नीदरलैंड्स भारत के मुंह से मैच छीन सकता है. लेकिन रोहित शर्मा एकमात्र खिलाड़ी हैं जो टीम इंडिया को बचा सकते हैं और इंग्लैंड वाला हाल भारत का ना हो इससे टीम इंडिया को बचा सकते हैं.

कैसे बचाएंगे रोहित शर्मा

भारत और नीदरलैंड्स के बीच होने वाले मैच में टॉस सबसे अहम फैक्टर प्ले करने वाला है और रोहित शर्मा को किसी भी हाल में 'टॉस का बॉस' बनना ही होगा. अगर रोहित शर्मा टॉस जीत जाते हैं और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करते हैं टीम इंडिया के लिए जीत और भी आसान हो सकती है. क्योंकि सिडनी क्रिकेट ग्राउंड लक्ष्य का पीछे करने वाली टीम का कम ही साथ देता है. इस मैदान पर बाद पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का औसत स्कोर 163 रन है, जब कि बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम का औसत स्कोर सिर्फ 138 रन है. ऐसे में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना सही फैसला हो सकता है.

IND vs NED: रोहित शर्मा को लगाई कोच ने फटकार, परफॉर्म ना करने पर सुनाई ये बातें

कहीं ना हो जाए इंग्लैंड वाला हाल

मैदान के आंकड़ों के अलावा मैच पर बारिश का खतरा भी मंडरा रहा है, जो कि टीम इंडिया को बड़ा नुकसान पहुंचा सकता है. गुरुवार को सिडनी में 40 प्रतिशत बारिश होने की संभावना है. ऐसा नहीं है कि बारिश पूरा मैच ही धो देगी. लेकिन टीम इंडिया के लिए मुश्किलें जरूर बढ़ा सकती है. इंग्लैंड के जैसे अगर भारत ने भी बाद में बल्लेबाजी की और फिर उसके विकेट भी जल्दी गिर गए और फिर बारिश भी हो गई तो डकवर्थ लुईस किसी 'शैतान' की तरह जीत की राह के बीच में आ खड़ा हो सकता है. इंग्लैंड को आज इसी वजह से आयरलैंड के हाथों मैच हारना पड़ा.

आयरलैंड से हार के बाद इंग्लैंड के खेमे में हड़कंप, कप्तान बटलर ने सबको लगाई लताड़ 

अब अगर टीम इंडिया को मैच जीतना है तो रोहित शर्मा को पहले टॉस जीतना होगा और साथ ही टॉस के बाद ऐसा फैसला लेना होगा जिससे टीम की नैया पार लग सके. भारत और नीदरलैंड्स का मैच 27 अक्टूबर को दोपहर 12.30 बजे शुरू होगा.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.