'रो क्यूं रहा है इतना मोटा-मोटा गाल कर लिया है' देखिए Rohit Sharma ने कैसे अपने रोते हुए छोटे फैन को हंसाया

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jan 10, 2023, 10:12 AM IST

rohit sharma meets his young fan before india vs sri lanka 1st odi in guwahati ind vs sl cricket score updates

India vs Sri Lanka के बीच खेले जाने वाले गुवाहाटी वनडे का सीधा प्रसारण आप भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे से देख सकते हैं.

डीएनए हिंदी: टी20 सीरीज में श्रीलंका को धूल चटाने के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एंड कंपनी अब वनडे (IND vs SL 1st ODI) के लिए मैदान पर उतरने के लिए तैयार है. पहला मैच 10 जनवरी को गुवाहाटी (Guwahati ODI) में खेला जाएगा, जिसके लिए भारतीय टीम यहां पहुंचकर अभ्यास भी शुरू कर दिया है. भारतीय टीम को इस साल ही वनडे वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) की मेजबानी करनी है और 2011 के बाद से भारतीय टीम के पास वर्ल्डकप जीने का शानदार मौका है. बांग्लादेश के खिलाफ अंगुठे में लगी चोट से ऊबरकर अब भारतीय टीम को लीड करने के लिए रोहित शर्मा तैयार हैं. 

 कैसे मिलेगी क्वालीफिकेशन, कितनी टीमें लेंगी भाग और कितने मिलेंगे मुकाबले, जानें सबकुछ

गुवाहाटी वनडे से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस से बाहर निकलते समय रोहित स्टेडियम के बाहर जमा कुछ फैंस से मिलने और उनका अभिवादन करने के लिए रुके. उनमें से एक इंडियन टीम की जर्सी पहने बच्चे को देखकर रोहित उसके पास जाने और सेल्फी क्लिक कराने से नहीं रोक सके. अपने आइडल को देखने के बाद रोहित का फैन रोने लगा. उसे रोता देख भारतीय कप्तान इस फैन से मिलने पहुंचे और उसे सांत्वना दी. रोहित ने उसे हंसाने की भी कोशिश की और उसके साथ सेल्फी भी क्लिक कराई. 


भारतीय टीम को श्रीलंका के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है. इसके बाद भारतीय टीम को न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया से मुकाबला करना है. श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज से शिखर धवन को बाहर किए जाने के बाद अब शुभमन गिल पारी की शुरुआत करेंगे तो केएल राहुल विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर खेलते हुए मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते नजर आएंगे. 

भारत की संभावित प्लेइंग 11: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या,  मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

ind vs sl rohit sharma Hardik Pandya Shubman gill